प्रतापनगर: लंबे समय से प्रतापनगर के भदूरा पट्टी के तिनवालगांव को जोड़ने वाले मार्ग का कार्य अधर में लटका हुआ है. बीते दिन लोनिवि के अधिशासी अभियंता केएस नेगी ने इस संबंध में ग्रामीणों से बात की. साथ ही ग्रामीणों के साथ बैठकर मामला सुलझाते हुए मुआवजा देने का आश्वासन दिया. लेकिन मार्ग में 10 दिन बाद ही कार्य कर रहे जेसीबी मशीन को हटा दिया गया है, जिससे ग्रामीण अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. साथ ही ग्रामीणों में विभाग के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है.
गौर हो कि काफी लंबे समय से प्रतापनगर के भदूरा पट्टी के तिनवालगांव में मार्ग का कार्य अधूरा है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं ग्रामीण कई बार इस संदर्भ में अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं.बीते दिन लोनिवि के अधिशासी अभियंता केएस नेगी ने इस संबंध में ग्रामीणों से बात की. साथ ही ग्रामीणों के साथ बैठकर मामला सुलझाते हुए मुआवजा देने का आश्वासन दिया.
पढ़ें-पुल गिरने के मामले में एक्शन, कंसल्टेंसी एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने की संस्तुति
लेकिन मार्ग में 10 दिन बाद ही कार्य कर रहे जेसीबी मशीन को हटा दिया गया है, जिससे ग्रामीण अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. साथ ही ग्रामीणों में विभाग के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है. साथ ही ग्रामीणों ने मार्ग का जल्द निर्माण न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. लोनिवि के अधिशासी अभियंता केएस नेगी ने बताया कि किसी आवश्यक कार्य हेतु जेसीबी मशीन को दूसरे जगह भेज दिया गया था, लेकिन बहुत जल्द विभागीय जेसीबी मशीन को तिनवालगांव मोटर मार्ग पर सड़क मार्ग के कार्य के लिए भेज दिया जाएगा. ग्रामीणों के मुआवजे के फाइल गतिमान है, जल्द ग्रामीणों को मुआवजा दिया जाएगा.