धनौल्टी: हम भूख को सहन करते हुए भूखे को भोजन देना न भूले, हम संकट और दुख की घड़ी में सेवा का भाव न भूले. ये पंक्तियां है महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और विश्वविख्यात पर्यावरणविद वृक्ष मानव विश्वेश्वर दत्त सकलानी की. आज इस वैश्विक महामारी के संकट में इन्हीं पंक्तियों को आदर्श मानते हुए पुजार गांव के प्रधान अरविंद सकलानी की अगुवायी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ग्रामवासियों ने 51000 रुपये का योगदान जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल को सौंपा है.
पुजार गांव में ही विश्व विख्यात पर्यावरणविद वृक्ष मानव विश्वेश्वर दत्त सकलानी पैदा हुए थे, जिन्होंने अपने दम पर हजारों हेक्टर भूमि पर वृक्ष लगाकर देश विदेश में अपना नाम कमाया है.
पढ़े- पढ़ें- उत्तर प्रदेश : बदायूं में राशन के लिए घंटों लाइन में खड़ी महिला की मौत
बता दें, टिहरी जिले के अंतर्गत पुजार गांव के लोगों ने कोरना से बचने के लिए अपनी तरफ से प्रधानमंत्री राहत कोष में 51000 रुपये का ड्राफ्ट धनौल्टी जिलाधिकारी को देकर एक मिसाल कायम की है. ताकि अन्य गांव के लोग भी इसी तरह अपनी क्षमता के अनुसार कोरोना से बचने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करें, ताकि सरकार को इस लड़ाई में मदद मिल सके.