टिहरीः एशिया के सबसे बड़े बांधों में शुमार टिहरी झील में वाटर स्पोर्ट्स कप 2023 चल रहा है. आज स्पोर्ट्स कप के दूसरे दिन भी खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. क्याकिंग स्पर्धा में K 4 महिला वर्ग की 1000 मीटर का फाइनल ओडिशा की टीम ने जीता. जबकि, K 1 हीट के 1000 मीटर में मध्य प्रदेश के रिमसन ने 3:45 मिनट का सर्वश्रेष्ठ समय निकालते हुए विजेता बने. वहीं, उत्तराखंड के प्रभात कुमार को पांचवें स्थान पर ही संतोष करना पड़ा. वहीं, बीती रात को टिहरी झील में गंगा आरती का भव्य आयोजन भी किया गया.
उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डीके सिंह, डॉक्टर सुमंत, टीएचडीसी के एजीएम एएन त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार को बारिश और हवा के बीच खिलाड़ियों ने झील में ट्रैक पर उतरकर फिटनेश का परिचय दिया. क्याक 1000 मीटर K 1 में मध्यप्रदेश के रिमसन प्रथम, मणिपुर के ओ. अरुण सिंह ने 3:47 मिनट का समय लेकर दूसरा और सेना के एल. नोचा सिंह ने 3:50 मिनट का समय लेकर तीसरा स्थान कब्जाया.
ये भी पढ़ेंः एशिया की सबसे बड़ी टिहरी झील में रोमांच का खेल, 28 राज्यों के 400 से अधिक खिलाड़ी कर रहे प्रतिभाग
वहीं, महिला वर्ग की 1000 मीटर की K 4 टीम इवेंट में ओडिशा टीम की फूलमणि, ओ विद्या देवी, पी रोजी देवी, श्रुति चोगले ने 3:50 मिनट, अंडमान एवं निकोबार की टीम के राजिना काईरो, संध्या किस्सपोट्टा, ममता टिर्के, अर्पिता रॉय ने 3.51 मिनट और मध्य प्रदेश की टीम के आस्था डंगी, स्वाति गुप्ता, निहारिका, अंजलि चंदा ने 3:53 मिनट का समय लेकर पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया.
इसके 1000 मीटर की कैनाईंग की पुरूष वर्ग की C 4 स्पर्धा में सेना की टीम के खिलाड़ियों अरूण नंदलाल, बादल कुमार, टीएच रबिकांत सिंह, एम चरण सिंह ने 3:33 मिनट लेकर प्रथम, केरल की टीम के अखिल के, अनूप अप्पूकट्टन, गौथम साजी, आदर्श कृष्णाकुट्टी ने 3:36 मिनट के साथ दूसरा और ओडिशा की टीम के ए. नोबी सिंह, लैश्रम बोरिस सिंह, थोंगम मोमोचा सिंह, एम. जाबेज सिंह ने 3:37 मिनट लेकर तीसरा स्थान हासिल किया.