ETV Bharat / state

नशे में धुत पूर्व फौजी ने पत्नी के सिर पर दरांती से किया वार, बचाव करने पर बेटे की काटी अंगुली - ASSAULT CASE IN HALDWANI

हल्द्वानी में पूर्व फौजी ने नशे में धुत होकर पत्नी और बेटे पर हमला कर घायल कर दिया. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया.

Haldwani assault case
नशे में पति ने पत्नी और बेटे पर किया हमला (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 25, 2025, 10:27 AM IST

हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां नशे में धुत पूर्व फौजी अपने ही परिवार पर हमलावर हो गया. उसने दरांती से पत्नी पर हमला कर दिया. बेटा, मां को बचाने आया तो फौजी ने ताबड़तोड़ हमले कर बेटे की अंगुली काट दी. पूर्व फौजी की पत्नी के तहरीर पर पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक बुखारी थाना क्षेत्र के नवाड़ सैलानी फतेहपुर मुखानी निवासी पूर्व फौजी अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ रहता है. पत्नी ने तहरीर देते हुए कहा है कि 23 फरवरी की रात वह घर में साफ सफाई कर रही थी, तभी उसका पति नशे की हालत में घर पहुंचा. वह कुछ समझ पाती इससे पहले ही पति हाथ में दरांती लेकर पहुंच गया और उसके सिर पर हमला कर दिया. हमले में वह बुरी तरह से घायल हो गई.

इस दौरान बेटा उसे बचाने दौड़ा तो पति ने उस पर भी ताबड़तोड़ हमले कर दिया और दरांती से उसकी अंगुलियां कट गई. दोनों बुरी तरह लहूलुहान होकर वहीं तड़पने लगे. जिसके बाद नशे में धुत फौजी ने गैस सिलेंडर खोल पूरे परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश की. इस दौरान पत्नी और बच्चों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई. हंगामा होता देख आसपास के लोग भी आ गए, जहां मौका पाकर आरोपी पति फरार हो गया.

पत्नी ने पति के खिलाफ लिखित तहरीर दी है जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच के साथ आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है. बताया जा रहा की हमलावर पति पत्नी के नाम दर्ज प्लॉट अपने नाम कराना चाहता था, जिसको लेकर बार पत्नी बार-बार इनकार कर रही थी. पत्नी ने बताया कि पति शराबी प्रवृत्ति का है. उसकी आदतों के चलते प्लॉट को उसके नाम नहीं कर रही थी, जिसके चलते उसने हमला किया है.
पढ़ें-दंपति का नैनीताल घूमने का था प्लान, पति का मन बदलने पर दोनों में जमकर हुई जूतमपैजार

हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां नशे में धुत पूर्व फौजी अपने ही परिवार पर हमलावर हो गया. उसने दरांती से पत्नी पर हमला कर दिया. बेटा, मां को बचाने आया तो फौजी ने ताबड़तोड़ हमले कर बेटे की अंगुली काट दी. पूर्व फौजी की पत्नी के तहरीर पर पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक बुखारी थाना क्षेत्र के नवाड़ सैलानी फतेहपुर मुखानी निवासी पूर्व फौजी अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ रहता है. पत्नी ने तहरीर देते हुए कहा है कि 23 फरवरी की रात वह घर में साफ सफाई कर रही थी, तभी उसका पति नशे की हालत में घर पहुंचा. वह कुछ समझ पाती इससे पहले ही पति हाथ में दरांती लेकर पहुंच गया और उसके सिर पर हमला कर दिया. हमले में वह बुरी तरह से घायल हो गई.

इस दौरान बेटा उसे बचाने दौड़ा तो पति ने उस पर भी ताबड़तोड़ हमले कर दिया और दरांती से उसकी अंगुलियां कट गई. दोनों बुरी तरह लहूलुहान होकर वहीं तड़पने लगे. जिसके बाद नशे में धुत फौजी ने गैस सिलेंडर खोल पूरे परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश की. इस दौरान पत्नी और बच्चों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई. हंगामा होता देख आसपास के लोग भी आ गए, जहां मौका पाकर आरोपी पति फरार हो गया.

पत्नी ने पति के खिलाफ लिखित तहरीर दी है जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच के साथ आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है. बताया जा रहा की हमलावर पति पत्नी के नाम दर्ज प्लॉट अपने नाम कराना चाहता था, जिसको लेकर बार पत्नी बार-बार इनकार कर रही थी. पत्नी ने बताया कि पति शराबी प्रवृत्ति का है. उसकी आदतों के चलते प्लॉट को उसके नाम नहीं कर रही थी, जिसके चलते उसने हमला किया है.
पढ़ें-दंपति का नैनीताल घूमने का था प्लान, पति का मन बदलने पर दोनों में जमकर हुई जूतमपैजार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.