रुद्रप्रयाग: एनटीपीसी लिमिटेड ने उत्तराखंड प्राकृतिक आपदा में अपनी जान गंवाने वाले तपोवन श्रमिकों के परिवारों को मुआवजा देना शुरू कर दिया है. तपोवन परियोजना के प्रमुख आरपी अहिरवार के नेतृत्व में एनटीपीसी की एक टीम ने विमला देवी के घर जाकर संवेदना व्यक्त की और स्वर्गीय नरेंद्र की पत्नी विमला देवी को बीस लाख रुपये का पहला चेक सौंपा गया है.
एनटीपीसी सहित कई एजेंसियों की तरफ से सुरंग में फंसे लोगों तक पहुंचने के लिए साइट पर लगातार बचाव अभियान चला रही है. एनटीपीसी की समर्पित टीमें बचाव दलों की सहायता कर के समूचे बचाव अभियान का प्रबंधन कर रही है. कंपनी ने ऑपरेशन को तेज करने के लिए मशीनरी को एयर लिफ्ट किया है.
पढ़ें- तपोवन टनल में दोबारा पानी का रिसाव शुरू, रोका गया रेस्क्यू ऑपरेशन
एसडीआरएफ की डीआईजी के मुताबिक उत्तराखंड आपदा में अब तक कुल 58 शव बरामद हुए हैं. जिनमें से 31 शव की पहचान हो गई है. सभी फोर्स तपोवन टनल में अभी भी बचाव अभियान चला रही हैं.
SDRF और NDRF के द्वारा तपोवन, रैणी और आस-पास के क्षेत्रों में सर्च अभियान चला रही है. इसके साथ ही चमोली की जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया ने रेस्क्यू कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को 4 स्थलों पर तलाशी अभियान चलाने का निर्देश दिए.