ETV Bharat / sports

आज से 38वें नेशनल गेम्स की शुरूआत, 9545 खिलाड़ी दिखाएंगे दम, पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ - 38TH NATIONAL GAMES

आज 28 जनवरी से उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत होने वाली है. इन खेलों में 9545 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. देखिए EXCLUSIVE REPORT

38th National Games
38वें नेशनल गेम्स (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 27, 2025, 12:29 PM IST

Updated : Jan 28, 2025, 7:06 AM IST

देहरादून: देश दुनिया की नजरें इस वक्त देवभूमि उत्तराखंड पर हैं. यहां 28 जनवरी यानि आज से 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज होने जा रहा है. राष्ट्रीय खेलों की उत्तराखंड अपने इतिहास में पहली बार मेजबानी कर रहा है. प्रदेश की धामी सरकार की इस खेल महोत्सव की हर तैयारी पर बारीक नजर है.

नेशनल गेम्स के लिए देश भर के खिलाड़ियों का उत्तराखंड पहुंचने का सिलसिला भी जारी है. बात करें खिलाड़ियों की तो नेशनल गेम्स में 9545 खिलाड़ी उत्तराखंड की धरती पर अपना दमखम दिखाएंगे. खिलाड़ियों और स्टाफ को मिलाकर कुल 16,000 लोग यहां पहुंच सकते हैं.

खेल विभाग की अपील बेहतर सुविधाओं के लिए जल्द रजिस्टर्ड करें खिलाड़ी (SOURCE: ETV BHARAT)

उत्तराखंड नेशनल गेम्स के लिए 9857 खिलाड़ियों में से 8627 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कर दिया है और यह प्रक्रिया जारी है. वहीं गोल्फ (104) और ताइक्वांडो (208) को हटाकर कुल 9545 खिलाड़ी इस नेशनल गेम्स में भाग लेंगे. वहीं टेक्निकल, ऑफिशल्स, सपोर्ट स्टाफ और स्पोर्ट्स ऑफिशल्स को मिलाकर यह आंकड़ा तकरीबन 17 से 18 हजार तक जाएगा.

38TH NATIONAL GAMES
राष्ट्रीय खेलों का कार्यक्रम (SOURCE: ETV BHARAT)

उत्तराखंड में 28 जनवरी से शुरू होने जा रहे और 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए केवल कुछ घंटे ही बाकी हैं तो वहीं प्रदेश के रजत जयंती वर्ष पर होने जा रहे इस ऐतिहासिक इवेंट के लिए उत्तराखंड पूरी तरह से तैयार है. 38वें राष्ट्रीय खेलों में आने वाले एथलीट में 4701 फीमेल एथलीट हैं तो वहीं 4844 मेल एथलीट खिलाड़ी हैं. वहीं इसके अलावा 2259 टेक्निकल ऑफिशल्स, 41 डॉक्टर, 1376 स्पोर्ट्स स्पेसिफिक वॉलिंटियर्स और 2573 टीम ऑफिशल्स यानी कुल मिलाकर यह आंकड़ा 17 हजार या फिर उससे भी ऊपर जा सकता है.

38TH NATIONAL GAMES
राष्ट्रीय खेलों का कार्यक्रम (SOURCE: ETV BHARAT)

इन 34 खेलों में भाग लेंगे ये खिलाड़ी, सबसे ज्यादा 700 खिलाड़ी एथलेटिक्स में
ट्रायथलॉन में 128, खो-खो में 240, वुशु में 390, शूटिंग 400, बैडमिंटन 240, फुटबॉल 352, राफ्टिंग 136, रग्बी 192, वेटलिफ्टिंग 160, स्क्वैश 192, बॉक्सिंग 208, योगासन 272, आर्चरी 288, रोइंग 240, हॉकी 360, लॉन टेनिस 100, नेटबॉल 352, मॉडर्न पेंटाथलॉन ऑन 320, जिमनास्टिक 350, एथलेटिक्स 700 खिलाड़ी भाग लेंगे.

38TH NATIONAL GAMES
राष्ट्रीय खेलों का कार्यक्रम (SOURCE: ETV BHARAT)

टेबल टेनिस 136, फेंसिंग 264, जूडो 253, रेसलिंग 288, क्लियर पट्टू 220, मलखम 192, लॉन बॉलिंग 112, एकॉस्टिक 588, साइकिलिंग 432, कैननोइंग एंड कयाकिंग 224, हैंडबॉल 416, कबड्डी 288, वॉलीबॉल 256 और बास्केटबॉल में 256 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

38TH NATIONAL GAMES
राष्ट्रीय खेलों का कार्यक्रम (SOURCE: ETV BHARAT)

खेल विभाग की अपील, बेहतर सुविधा के लिए जल्द रजिस्टर्ड करें: उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर के पूरी तैयारी हो चुकी है तो वहीं देश के अन्य राज्यों से आने वाले खिलाड़ियों और वहां के टेक्निकल स्टाफ के जीएमएस पोर्टल पर डिटेल रजिस्ट्रेशन का कार्य लगातार जारी है.

38TH NATIONAL GAMES
राष्ट्रीय खेलों का कार्यक्रम (SOURCE: ETV BHARAT)

उत्तराखंड खेल विभाग के निदेशक प्रशांत आर्य का कहना है कि सभी राज्यों के संबंधित अधिकारियों से यह निवेदन किया गया है कि वह जल्द से जल्द विस्तृत डिटेल जीएमएस पोर्टल पर दर्ज करें ताकि उत्तराखंड सरकार और उत्तराखंड विभाग को इन खिलाड़ियों और स्पोर्ट्स अधिकारियों को सुविधा देने में आसानी हो.

38TH NATIONAL GAMES
राष्ट्रीय खेलों का कार्यक्रम (SOURCE: ETV BHARAT)

डे नाइट होंगे गेम्स, रात में ग्राउंड पर लाइट की व्यवस्था: उत्तराखंड में होने जा रहे नेशनल गेम्स को लेकर सभी ग्राउंड तैयार कर लिए गए हैं. वहीं ग्राउंड पर डे नाइट कंपटीशन की पूरी तैयारी की गई है. सुबह 6:00 बजे से और देर रात तक प्रतियोगिताएं होंगी.

38TH NATIONAL GAMES
राष्ट्रीय खेलों का कार्यक्रम (SOURCE: ETV BHARAT)

आउटडोर इंडोर कंपटीशन के लिए इस्तेमाल होने वाली लाइट विशेष प्रकार की लाइट होगी, जिन्हें कंप्यूटर से कंट्रोल किया जाएगा ताकि लाइट का इफेक्ट गेम पर ना पड़े और किसी तरह का कोई शैडो खिलाड़ी को डिस्टर्ब ना करें. लाइटों को इस तरह से सेट किया जाएगा जो कि नेचुरल फील दे. नेशनल गेम्स में एथलेटिक्स रग्बी 7, आर्चरी, फुटबॉल, हॉकी जैसे आउटडोर मुकाबले ऐसे हैं जो कि स्पोर्ट्स लाइट की रोशनी में होंगे.

38TH NATIONAL GAMES
राष्ट्रीय खेलों का कार्यक्रम (SOURCE: ETV BHARAT)

ये भी पढ़ें- 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए उत्तराखंड तैयार, सीएम धामी ने तैयारियों का लिया जायजा

ये भी पढ़ें- नेशनल गेम्स का काउंटडाउन शुरू, अमेरिका और यूरोप से उत्तराखंड पहुंचे वर्ल्ड क्लास इक्विपमेंट्स

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड 38वें नेशनल गेम्स के लिए खिलाड़ियों का आगमन शुरू, हल्द्वानी पहुंचा ट्रायथलॉन के प्लेयर, छोलिया नृत्य के साथ हुआ स्वागत

ये भी पढ़ें- 38वें राष्ट्रीय खेल में पहली बार उतरेगी उत्तराखंड महिला रग्बी टीम, कैंप में पसीना बहा रहे खिलाड़ी

देहरादून: देश दुनिया की नजरें इस वक्त देवभूमि उत्तराखंड पर हैं. यहां 28 जनवरी यानि आज से 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज होने जा रहा है. राष्ट्रीय खेलों की उत्तराखंड अपने इतिहास में पहली बार मेजबानी कर रहा है. प्रदेश की धामी सरकार की इस खेल महोत्सव की हर तैयारी पर बारीक नजर है.

नेशनल गेम्स के लिए देश भर के खिलाड़ियों का उत्तराखंड पहुंचने का सिलसिला भी जारी है. बात करें खिलाड़ियों की तो नेशनल गेम्स में 9545 खिलाड़ी उत्तराखंड की धरती पर अपना दमखम दिखाएंगे. खिलाड़ियों और स्टाफ को मिलाकर कुल 16,000 लोग यहां पहुंच सकते हैं.

खेल विभाग की अपील बेहतर सुविधाओं के लिए जल्द रजिस्टर्ड करें खिलाड़ी (SOURCE: ETV BHARAT)

उत्तराखंड नेशनल गेम्स के लिए 9857 खिलाड़ियों में से 8627 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कर दिया है और यह प्रक्रिया जारी है. वहीं गोल्फ (104) और ताइक्वांडो (208) को हटाकर कुल 9545 खिलाड़ी इस नेशनल गेम्स में भाग लेंगे. वहीं टेक्निकल, ऑफिशल्स, सपोर्ट स्टाफ और स्पोर्ट्स ऑफिशल्स को मिलाकर यह आंकड़ा तकरीबन 17 से 18 हजार तक जाएगा.

38TH NATIONAL GAMES
राष्ट्रीय खेलों का कार्यक्रम (SOURCE: ETV BHARAT)

उत्तराखंड में 28 जनवरी से शुरू होने जा रहे और 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए केवल कुछ घंटे ही बाकी हैं तो वहीं प्रदेश के रजत जयंती वर्ष पर होने जा रहे इस ऐतिहासिक इवेंट के लिए उत्तराखंड पूरी तरह से तैयार है. 38वें राष्ट्रीय खेलों में आने वाले एथलीट में 4701 फीमेल एथलीट हैं तो वहीं 4844 मेल एथलीट खिलाड़ी हैं. वहीं इसके अलावा 2259 टेक्निकल ऑफिशल्स, 41 डॉक्टर, 1376 स्पोर्ट्स स्पेसिफिक वॉलिंटियर्स और 2573 टीम ऑफिशल्स यानी कुल मिलाकर यह आंकड़ा 17 हजार या फिर उससे भी ऊपर जा सकता है.

38TH NATIONAL GAMES
राष्ट्रीय खेलों का कार्यक्रम (SOURCE: ETV BHARAT)

इन 34 खेलों में भाग लेंगे ये खिलाड़ी, सबसे ज्यादा 700 खिलाड़ी एथलेटिक्स में
ट्रायथलॉन में 128, खो-खो में 240, वुशु में 390, शूटिंग 400, बैडमिंटन 240, फुटबॉल 352, राफ्टिंग 136, रग्बी 192, वेटलिफ्टिंग 160, स्क्वैश 192, बॉक्सिंग 208, योगासन 272, आर्चरी 288, रोइंग 240, हॉकी 360, लॉन टेनिस 100, नेटबॉल 352, मॉडर्न पेंटाथलॉन ऑन 320, जिमनास्टिक 350, एथलेटिक्स 700 खिलाड़ी भाग लेंगे.

38TH NATIONAL GAMES
राष्ट्रीय खेलों का कार्यक्रम (SOURCE: ETV BHARAT)

टेबल टेनिस 136, फेंसिंग 264, जूडो 253, रेसलिंग 288, क्लियर पट्टू 220, मलखम 192, लॉन बॉलिंग 112, एकॉस्टिक 588, साइकिलिंग 432, कैननोइंग एंड कयाकिंग 224, हैंडबॉल 416, कबड्डी 288, वॉलीबॉल 256 और बास्केटबॉल में 256 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

38TH NATIONAL GAMES
राष्ट्रीय खेलों का कार्यक्रम (SOURCE: ETV BHARAT)

खेल विभाग की अपील, बेहतर सुविधा के लिए जल्द रजिस्टर्ड करें: उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर के पूरी तैयारी हो चुकी है तो वहीं देश के अन्य राज्यों से आने वाले खिलाड़ियों और वहां के टेक्निकल स्टाफ के जीएमएस पोर्टल पर डिटेल रजिस्ट्रेशन का कार्य लगातार जारी है.

38TH NATIONAL GAMES
राष्ट्रीय खेलों का कार्यक्रम (SOURCE: ETV BHARAT)

उत्तराखंड खेल विभाग के निदेशक प्रशांत आर्य का कहना है कि सभी राज्यों के संबंधित अधिकारियों से यह निवेदन किया गया है कि वह जल्द से जल्द विस्तृत डिटेल जीएमएस पोर्टल पर दर्ज करें ताकि उत्तराखंड सरकार और उत्तराखंड विभाग को इन खिलाड़ियों और स्पोर्ट्स अधिकारियों को सुविधा देने में आसानी हो.

38TH NATIONAL GAMES
राष्ट्रीय खेलों का कार्यक्रम (SOURCE: ETV BHARAT)

डे नाइट होंगे गेम्स, रात में ग्राउंड पर लाइट की व्यवस्था: उत्तराखंड में होने जा रहे नेशनल गेम्स को लेकर सभी ग्राउंड तैयार कर लिए गए हैं. वहीं ग्राउंड पर डे नाइट कंपटीशन की पूरी तैयारी की गई है. सुबह 6:00 बजे से और देर रात तक प्रतियोगिताएं होंगी.

38TH NATIONAL GAMES
राष्ट्रीय खेलों का कार्यक्रम (SOURCE: ETV BHARAT)

आउटडोर इंडोर कंपटीशन के लिए इस्तेमाल होने वाली लाइट विशेष प्रकार की लाइट होगी, जिन्हें कंप्यूटर से कंट्रोल किया जाएगा ताकि लाइट का इफेक्ट गेम पर ना पड़े और किसी तरह का कोई शैडो खिलाड़ी को डिस्टर्ब ना करें. लाइटों को इस तरह से सेट किया जाएगा जो कि नेचुरल फील दे. नेशनल गेम्स में एथलेटिक्स रग्बी 7, आर्चरी, फुटबॉल, हॉकी जैसे आउटडोर मुकाबले ऐसे हैं जो कि स्पोर्ट्स लाइट की रोशनी में होंगे.

38TH NATIONAL GAMES
राष्ट्रीय खेलों का कार्यक्रम (SOURCE: ETV BHARAT)

ये भी पढ़ें- 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए उत्तराखंड तैयार, सीएम धामी ने तैयारियों का लिया जायजा

ये भी पढ़ें- नेशनल गेम्स का काउंटडाउन शुरू, अमेरिका और यूरोप से उत्तराखंड पहुंचे वर्ल्ड क्लास इक्विपमेंट्स

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड 38वें नेशनल गेम्स के लिए खिलाड़ियों का आगमन शुरू, हल्द्वानी पहुंचा ट्रायथलॉन के प्लेयर, छोलिया नृत्य के साथ हुआ स्वागत

ये भी पढ़ें- 38वें राष्ट्रीय खेल में पहली बार उतरेगी उत्तराखंड महिला रग्बी टीम, कैंप में पसीना बहा रहे खिलाड़ी

Last Updated : Jan 28, 2025, 7:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.