रुड़की: हरिद्वार जनपद के खानपुर से पूर्व विधायक रहे कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन हमेशा से सुर्खियों में बने रहे हैं. कभी 'तमंचे पर डिस्को' तो कभी मगरमच्छ पर गोली चलाना उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं रही है, जिसके चलते वो पहले से ही इस तरह के विवादों से घिरे रहे. एक बार फिर कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन चर्चा में आ गए हैं. इस बार उनका विवाद खानपुर से वर्तमान निर्दलीय विधायक उमेश कुमार से हुआ है. इस विवाद ने पूरे उत्तराखंड को हिलाकर रख दिया है. आइए जानते हैं उनके कुछ ऐसे ही विवाद जिनकी वजह से वह पहले भी सुर्खियों में रह चुके हैं.
मगरमच्छ पर गोली चलाने का मामला: तमंचे पर डिस्को हो या मगरमच्छ पर गोली चलाना, कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पहले भी विवादों से घिरे रहे हैं. दरअसल पहला मामला साल 2006 का है, उस समय विधायक चैंपियन द्वारा कई मगरमच्छों पर गोलियां दागी गई थी. इसी के साथ 2006 में ही हरिद्वार जिले के बहादराबाद में एक रोडवेज बस को साइड न देने पर बस चालक पर फायर झोंक दिया था. वहीं साल 2010 में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने मंगलौर कस्बे में एक कार्यक्रम के दौरान आवेश में आकर फायर झोंक दिया गया था, हालांकि इस फायरिंग में किसी को जान-माल का नुकसान नहीं पहुंचा था.
तमंचे पर डिस्को करते दिखे थे चैंपियन: हालांकि, साल 2013 में तत्कालीन मंत्री हरक सिंह के आवास पर डिनर पार्टी के दौरान उन्होंने डांस करते समय अचानक गोली चला दी थी, इस दौरान राज्य आंदोलनकारी विवेकानंद खंडूड़ी जख्मी हो गए थे. वहीं साल 2015 में भी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन गोली चलाने को लेकर चर्चाओं में रहे हैं. साल 2015 में हरिद्वार के पथरी में खनन को लेकर विधायक चैंपियन पर स्थानीय ग्रामीणों पर गोली चलाने का आरोप लगा था. बाद में मामला सुलझा लिया गया था. साल 2018 में उन्होंने अपनी ही पार्टी के विधायक देशराज कर्णवाल से विवाद को लेकर भी खूब सुर्खियां बंटोरी.
पत्रकार को थप्पड़ मारने के आरोप: दरअसल इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता का दर्जा न दिए जाने को लेकर बयान देकर पार्टी को असहज किया था. उधर साल 2019 में भी विधायक चैंपियन दिल्ली के उत्तराखंड सदन में भी टीवी चैनल के पत्रकार को थप्पड़ मारने के आरोप को लेकर चर्चाओं में रहे थे. लेकिन उन्होंने इस आरोप को गलत बताया था. साल 2021 में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें चैंपियन एक पत्रकार को हड्डी तोड़ने की धमकी देते दिखाई दिए थे.
निर्दलीय विधायक उमेश कुमार से अदावत: फिलहाल, चैंपियन गिरफ्तार हैं. उनपर बीते रोज निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के रुड़की गंगनहर किनारे स्थित कार्यालय में घुसकर फायरिंग करने का आरोप है. इसके साथ ही कार्यालय में मौजूद लोगों पर हमला करने का आरोप भी लगा है. मामला इतना बढ़ा कि विधायक उमेश कुमार भी चैंपियन के कार्यालय की ओर जाने वाले थे कि हरिद्वार पुलिस ने उनको रोका. घटना के बाद से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. हालांकि, इस घटना के बाद दोनों ही नेताओं पर कई धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं. दोनों नेताओं के गनर भी वापस होंगे. साथ ही उनके हथियारों के लाइसेंस भी निरस्त करने की रिपोर्ट भी डीएम को भेजी जाएगी.
विवाद के बाद पार्टी ने किया किनारा: उधर, चैंपियन विवाद के बाद उनकी पार्टी बीजेपी ने उनसे किनारा कर लिया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने तो कड़ी कार्रवाई करने और इस मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात करने को कहा है. उन्होंने इस घटना को शर्मिंदा करने वाला बताया है. हालांकि, इस मामले में अब विधायक उमेश कुमार को भी अरेस्ट कर लिया गया है.
खानपुर विधायक उमेश कुमार गिरफ्तार: पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन एक बार फिर मीडिया की सुर्खियों में हैं. इस बार कुंवर प्रणव चैंपियन अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पहुंचकर फायरिंग का आरोप लगा है. इस मामले में दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर आरोप मढ़ा है. फायरिंग मामले में पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन समेत पांच लोगों को अरेस्ट किया गया है. मामले में खानपुर विधायक उमेश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
पढ़ें-
- कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने खानपुर MLA उमेश कुमार पर लगाए गंभीर आरोप, बताया जान का खतरा!
- 'तमंचे पर डिस्को' को लेकर कांग्रेस विधायक ने कही ये बात, चैंपियन के हथियारों की जांच की उठाई मांग
- तमंचे पर डिस्को: चैंपियन के बचाव में उतरीं पत्नी देवयानी, कहा- आखिर हर बार क्यों बनाया जाता है निशाना?
- MLA कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का एक और Audio वायरल, दे रहे हड्डियां तोड़ने की धमकी
- बदजुबान चैंपियन का एक और ऑडियो वायरल, कहा- ज्यादा बोला तो धरती में गाड़ दूंगा!
- BJP विधायक प्रणव चैंपियन के 25 साल के बेटे को लगी वैक्सीन, उठे कई सवाल