ETV Bharat / bharat

फायरिंग करने वाले चैंपियन के बाद पिस्टल लहराने वाले MLA उमेश कुमार भी गिरफ्तार, चैंपियन को न्यायिक हिरासत में भेजा जेल - HARIDWAR FIRING CASE

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में वर्तमान और पूर्व विधायकों की फायरिंग मामले में गिरफ्तारी, आज कोर्ट में होंगे पेश

HARIDWAR FIRING CASE
चैंपियन और उमेश कुमार गिरफ्तार (PHOTO- ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 27, 2025, 12:03 PM IST

Updated : Jan 27, 2025, 1:02 PM IST

हरिद्वार/रुड़की: फायरिंग और पिस्टल लेकर धमकाने के मामले में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के बाद वर्तमान निर्दलीय विधायक उमेश कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हरिद्वार पुलिस ने उमेश कुमार को गिरफ्तार किया है. अब आज दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं कोर्ट ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है.

चैंपियन के बाद उमेश कुमार गिरफ्तार: विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन विवाद में अब नया मोड़ आ गया है. अब हरिद्वार पुलिस दोनों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी में है. दोनों ही पक्षों को हरिद्वार पुलिस द्वारा रात भर अलग-अलग कोतवालियों में बिठाए रखा गया था. दोनों ही को पूरी रात कोतवालियों में काटनी पड़ी. अब हरिद्वार पुलिस दोनों का मेडिकल कराकर कोर्ट में पेश करने के लिए तैयारी कर रही है. कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली में रखा गया था. उन्हें अब हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है. यहां उनका मेडिकल हो रहा है. मेडिकल के बाद इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं उमेश कुमार को भी मेडिकल के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में ले जाया जा रहा है. मेडिकल के बाद कोर्ट में किया जाएगा पेश।

वहीं जब हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि-

रात को ही दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया गया था. गिरफ्तारी के बाद अब मेडिकल कराकर उन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है. रविवार को इस मामले में 10 लोगों को हिरासत में लिया गया था जिन्हें बाद में गिरफ्तार किया गया है. इसमें 5 एक पक्ष के हैं और दूसरे पक्ष के भी पांच हो लोग हैं.-प्रमेंद्र डोबाल, एसएसपी, हरिद्वार-

उमेश कुमार और चैंपियन को कोर्ट में पेश किया जाएगा: इधर रुड़की से मिली खबर के अनुसार खानपुर विधायक के आवास पर फायरिंग के मामले ने तूल पकड़ लिया है. रुड़की शहर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. दोनों के घरों पर पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दोपहर के समय दोनों को रामनगर कोर्ट में किया जाएगा पेश. रामनगर का इलाका भी छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

देर रात हुए उमेश की गिरफ्तारी: खानपुर विधायक उमेश कुमार के आवास पर रविवार को पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन एवं उनके समर्थकों के द्वारा की गई फायरिंग के बाद से रुड़की में तनाव है. वहीं दोनों पक्षों के समर्थक की एक दूसरे पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर पुलिस नजर रख रही है. शहर में किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. आज विधायक उमेश कुमार एवं पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को रुड़की की रामनगर स्थित अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस ने दोनों की देर रात की गिरफ्तारी दिखाई है.
ये भी पढ़ें:

हरिद्वार/रुड़की: फायरिंग और पिस्टल लेकर धमकाने के मामले में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के बाद वर्तमान निर्दलीय विधायक उमेश कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हरिद्वार पुलिस ने उमेश कुमार को गिरफ्तार किया है. अब आज दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं कोर्ट ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है.

चैंपियन के बाद उमेश कुमार गिरफ्तार: विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन विवाद में अब नया मोड़ आ गया है. अब हरिद्वार पुलिस दोनों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी में है. दोनों ही पक्षों को हरिद्वार पुलिस द्वारा रात भर अलग-अलग कोतवालियों में बिठाए रखा गया था. दोनों ही को पूरी रात कोतवालियों में काटनी पड़ी. अब हरिद्वार पुलिस दोनों का मेडिकल कराकर कोर्ट में पेश करने के लिए तैयारी कर रही है. कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली में रखा गया था. उन्हें अब हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है. यहां उनका मेडिकल हो रहा है. मेडिकल के बाद इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं उमेश कुमार को भी मेडिकल के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में ले जाया जा रहा है. मेडिकल के बाद कोर्ट में किया जाएगा पेश।

वहीं जब हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि-

रात को ही दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया गया था. गिरफ्तारी के बाद अब मेडिकल कराकर उन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है. रविवार को इस मामले में 10 लोगों को हिरासत में लिया गया था जिन्हें बाद में गिरफ्तार किया गया है. इसमें 5 एक पक्ष के हैं और दूसरे पक्ष के भी पांच हो लोग हैं.-प्रमेंद्र डोबाल, एसएसपी, हरिद्वार-

उमेश कुमार और चैंपियन को कोर्ट में पेश किया जाएगा: इधर रुड़की से मिली खबर के अनुसार खानपुर विधायक के आवास पर फायरिंग के मामले ने तूल पकड़ लिया है. रुड़की शहर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. दोनों के घरों पर पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दोपहर के समय दोनों को रामनगर कोर्ट में किया जाएगा पेश. रामनगर का इलाका भी छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

देर रात हुए उमेश की गिरफ्तारी: खानपुर विधायक उमेश कुमार के आवास पर रविवार को पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन एवं उनके समर्थकों के द्वारा की गई फायरिंग के बाद से रुड़की में तनाव है. वहीं दोनों पक्षों के समर्थक की एक दूसरे पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर पुलिस नजर रख रही है. शहर में किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. आज विधायक उमेश कुमार एवं पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को रुड़की की रामनगर स्थित अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस ने दोनों की देर रात की गिरफ्तारी दिखाई है.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jan 27, 2025, 1:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.