ETV Bharat / state

26 दिन बाद भी नहीं खुल पाया कुंड-चोपता-बदरीनाथ हाईवे, लोगों ने किया चक्का जाम - Chardham pilgrims are facing problems

कुंड-चोपता-बदरीनाथ हाईवे 26 दिनों से बंद (Kund Chopta Badrinath Highway closed for 26 days) पड़ा हुआ है. जिससे इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों की रोजी रोटी पर संकट खड़ा हो गया है. परेशान लोगों ने आज एक बार फिर केदारनाथ हाईवे जाम (Kedarnath Highway Jam) किया. जिससे चारधाम यात्रियों को परेशानियों (Chardham pilgrims are facing problems) का सामना करना पड़ा.

Kund-Chopta-Badrinath Highway could not open even after 26 days
26 दिनों बाद भी नहीं खुल पाया कुंड-चोपता-बदरीनाथ हाईवे
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 5:01 PM IST

रुद्रप्रयाग: बदरीनाथ धाम और प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता को जोड़ने वाला कुंड-चोपता-बदरीनाथ हाईवे पिछले 26 दिनों से बंद (Kund Chopta Badrinath Highway closed for 26 days) पड़ा हुआ है. मोटरमार्ग बंद होने से केदारनाथ धाम की यात्रा के बाद भक्त चोपता के रास्ते बदरीनाथ नहीं जा पा रहे हैं. जिस कारण पर्यटक स्थल चोपता सहित बाबा केदार के शीतकालीन गद्दीस्थल ऊखीमठ के लोगों का रोजगार भी प्रभावित हो रहा है. 26 दिनों से हाईवे पर आवाजाही शुरू न होने के कारण आज आक्रोशित जनता ने दूसरी बार केदारनाथ हाईवे पर कुंड में चक्का जाम (Kedarnath Highway Jam) किया. इस बीच यात्रियों के अलावा स्थानीय जनता को भी काफी दिक्कतों (Chardham pilgrims are facing problems) का सामना करना पड़ा.

बता दें कुंड-चोपता-बदरीनाथ हाईवे पर 26 दिन पहले संसारी नामक स्थान पर पहाड़ी टूट गई थी. जिस कारण हाईवे पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो गई थी. हाईवे का कार्य शुरू न होने पर 21 मई को जनता ने केदारनाथ हाईवे का जाम किया था. जिसके बाद हाईवे का निर्माण कार्य शुरू हुआ, लेकिन संबंधित विभाग ने जो सुरक्षा दीवार बनाई, वह बनते ही ढह गई. तब से लेकर अबतक यहां आवाजाही शुरू नहीं हो पा रही है.

पढ़ें- उत्तरकाशी में सड़क हादसे: 15 साल में जा चुकी है 249 लोगों की जान

कुंड-चोपता-बदरीनाथ हाईवे केदारनाथ से बदरनाथ जाने के लिये शॉर्टकट मार्ग है. केदारनाथ दर्शन करने के बाद अधिकांश यात्री इसी मार्ग से बदरीनाथ को जाते हैं. 26 दिनों से आवाजाही बंद होने के कारण यात्री कई किमी का अतिरिक्त सफर कर बदरीनाथ पहुंच रहे हैं. इस बीच हाईवे पर आवाजाही बंद होने से पर्यटक स्थल चोपता सहित अन्य क्षेत्र के लोगों का रोजगार बुरी तरह प्रभावित हो गया है.

पढ़ें- उत्तरकाशी बस हादसा: जौलीग्रांट लाए गए 25 शव, एयरलिफ्ट कर खजुराहो भेजेंगे

आज क्षेत्रीय जनता ने एक बार फिर से केदारनाथ हाईवे पर कुंड में चक्का जाम किया. इस बीच केदारनाथ जाने वाले यात्री भी काफी परेशान रहे. आक्रोशित जनता ने कहा सरकार और प्रशासन निर्माण कार्य पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. जिसका खामियाजा यहां के स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है. यदि शीघ्र ही हाईवे पर आवाजाही सुचारू नहीं की जाती है तो आंदोलन को बड़ा रूप दिया जायेगा. वहीं, मौके पर पहुंचे एनएच के अधिकारी ने सात दिन का समय मांगा है. उन्होंने कहा सात दिन के भीतर हाईवे पर आवाजाही सुचारू हो जाएगी.

रुद्रप्रयाग: बदरीनाथ धाम और प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता को जोड़ने वाला कुंड-चोपता-बदरीनाथ हाईवे पिछले 26 दिनों से बंद (Kund Chopta Badrinath Highway closed for 26 days) पड़ा हुआ है. मोटरमार्ग बंद होने से केदारनाथ धाम की यात्रा के बाद भक्त चोपता के रास्ते बदरीनाथ नहीं जा पा रहे हैं. जिस कारण पर्यटक स्थल चोपता सहित बाबा केदार के शीतकालीन गद्दीस्थल ऊखीमठ के लोगों का रोजगार भी प्रभावित हो रहा है. 26 दिनों से हाईवे पर आवाजाही शुरू न होने के कारण आज आक्रोशित जनता ने दूसरी बार केदारनाथ हाईवे पर कुंड में चक्का जाम (Kedarnath Highway Jam) किया. इस बीच यात्रियों के अलावा स्थानीय जनता को भी काफी दिक्कतों (Chardham pilgrims are facing problems) का सामना करना पड़ा.

बता दें कुंड-चोपता-बदरीनाथ हाईवे पर 26 दिन पहले संसारी नामक स्थान पर पहाड़ी टूट गई थी. जिस कारण हाईवे पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो गई थी. हाईवे का कार्य शुरू न होने पर 21 मई को जनता ने केदारनाथ हाईवे का जाम किया था. जिसके बाद हाईवे का निर्माण कार्य शुरू हुआ, लेकिन संबंधित विभाग ने जो सुरक्षा दीवार बनाई, वह बनते ही ढह गई. तब से लेकर अबतक यहां आवाजाही शुरू नहीं हो पा रही है.

पढ़ें- उत्तरकाशी में सड़क हादसे: 15 साल में जा चुकी है 249 लोगों की जान

कुंड-चोपता-बदरीनाथ हाईवे केदारनाथ से बदरनाथ जाने के लिये शॉर्टकट मार्ग है. केदारनाथ दर्शन करने के बाद अधिकांश यात्री इसी मार्ग से बदरीनाथ को जाते हैं. 26 दिनों से आवाजाही बंद होने के कारण यात्री कई किमी का अतिरिक्त सफर कर बदरीनाथ पहुंच रहे हैं. इस बीच हाईवे पर आवाजाही बंद होने से पर्यटक स्थल चोपता सहित अन्य क्षेत्र के लोगों का रोजगार बुरी तरह प्रभावित हो गया है.

पढ़ें- उत्तरकाशी बस हादसा: जौलीग्रांट लाए गए 25 शव, एयरलिफ्ट कर खजुराहो भेजेंगे

आज क्षेत्रीय जनता ने एक बार फिर से केदारनाथ हाईवे पर कुंड में चक्का जाम किया. इस बीच केदारनाथ जाने वाले यात्री भी काफी परेशान रहे. आक्रोशित जनता ने कहा सरकार और प्रशासन निर्माण कार्य पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. जिसका खामियाजा यहां के स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है. यदि शीघ्र ही हाईवे पर आवाजाही सुचारू नहीं की जाती है तो आंदोलन को बड़ा रूप दिया जायेगा. वहीं, मौके पर पहुंचे एनएच के अधिकारी ने सात दिन का समय मांगा है. उन्होंने कहा सात दिन के भीतर हाईवे पर आवाजाही सुचारू हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.