पिथौरागढ़ः एसडीआरएफ ने मौसम खराब करने के कारण पिथौरागढ़ के धारचूला में फंसे 42 तीर्थ यात्रियों का सकुशल रेस्क्यू किया है. सभी तीर्थ यात्री आदि कैलाश यात्रा के लिए गए थे. इस दौरान धारचूला से 3 किमी आगे बूंदी में खराब मौसम के कारण यात्री फंस गए. यात्रियों की जानकारी एसडीआरएफ को दी गई. एसडीआरएफ की टीम ने जिला पुलिस व एनडीआरएफ की टीमों के साथ समन्वय कर सभी यात्रियों को नारायण आश्रम होते हुए धारचूला पहुंचाया.
जानकारी के मुताबिक, देर रात एसडीआरएफ को सूचना मिली कि आदि कैलाश यात्रा पर गए कुछ यात्री धारचूला से 3 किमी आगे बूंदी पैदल मार्ग पर फंसे हुए हैं. SDRF टीम के एसआई देवेंद्र कुमार नेतृत्व में तत्काल टीम यात्रियों को बचाने के लिए रवाना हुई. बताया जा रहा है कि यात्री पिछले कुछ दिनों से यात्रा मार्ग पर बूंदी में मौसम व रास्ता खराब होने के कारण फंसे हुए थे.
सभी यात्री घबराएं हुए थे. वहीं, एसडीआरएफ टीम विषम परिस्थितियों में लगभग 3 किमी पैदल चलकर बूंदी पहुंची और यात्रियों की जानकारी ली. इसके बाद एसडीआरएफ टीम ने जिला पुलिस व एनडीआरएफ की टीमों के साथ समन्वय बनाकर सभी यात्रियों को नारायण आश्रम के रास्ते से सकुशल धारचूला पहुंचाया. वहीं सहायता के लिए यात्रियों ने एसडीआरएफ का आभार प्रकट किया.