पिथौरागढ़: आईटीबीपी के जवान पिथौरागढ़ जिले के खाद्य निरीक्षक मोहित कुमार के लिए देवदूत साबित हुए. आईटीबीपी के जवानों ने ग्लेशियर की चपेट में आये खाद्य निरीक्षक को 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल बाहर निकाला.
पिथौरागढ़ के मुनस्यारी के मिलम तहसील क्षेत्र में उस समय बड़ा हादसा हो गया, जब क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक मोहित कुमार खाद्य दुकानों का निरीक्षण कर वापस घर लौट रहे थे. तभी उनके ऊपर ग्लेशियर का एक हिस्सा टूटकर आ गया, जिसमें मोहित फंस गए. जिसके बाद मोहित ने जान बचाने के लिए हो-हल्ला मचाया. तभी पास के ही आईटीबीपी कैंप के जवानों तक मोहित की आवाज पहुंची.
पढ़ें- PWD के अधिशासी अभियंता मार्ग खुले होने की दे रहे दलील, ग्रामीण कर रहे मीलों का सफर
जिसके बाद जवान आनन-फानन में मोहित की मदद के लिए वहां पहुंचे. करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मोहित को ग्लेशियर से बाहर निकाला गया. आईटीबीपी के जवानों ने बताया कि उन्होंने बर्फ काटने के उपकरण की मदद से बर्फ काटकर खाद्य निरीक्षक को सकुशल बाहर निकाला.