कोटद्वार/पौड़ी: राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में 10 प्रतिशत यूजर चार्ज बढ़ाने का यूथ कांग्रेस ने विरोध किया है. शनिवार को इस मामले पर यूथ कांग्रेस बेस चिकित्सालय में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेस का आरोप है कि सरकार गरीबों को राहत और सुविधाएं देने के बजाय उनपर बेरोजगारी और महंगाई का बोझ डाला रही है.
पढ़ें- उत्तराखंड में शनिवार को मिले 287 नए केस, 6 मरीजों की मौत
यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमित राज ने कहा कि 2017 के चुनाव में डबल इंजन की सरकार प्रदेश में विकास का वादा करके आई थी. बीजेपी ने आम आदमी को भरोसा दिया था कि प्रदेश में सस्ती और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी, लेकिन सत्ता में आने के बाद बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के बजाय इस सरकार ने उन की जेब पर डाका डाला है. प्रदेश सरकार ने सरकारी अस्पतालों में 10 प्रतिशत यूजर चार्जेस भी बढ़ा दिए हैं. जिसका भार आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है.
आम आदमी की जेब पर पड़ा असर
पहले | अब | |
ओपीडी पर्ची | 25 | 28 |
भर्ती फीस | 131 | 114 |
डिजिटल x-ray | 180 | 198 |
अल्ट्रासाउंड | 518 | 570 |
एमआरआई | 4659 | 5125 |
सीटी स्कैन | 3113 | 3424 |
ईसीजी | 131 | 141 |
बारात घर में संचालित होगा कोविड केयर सेंटर
श्रीनगर मोटर मार्ग पर डोभ श्रीकोट के पास जनपद का नर्सिंग कॉलेज बन कर तैयार हो चुका है. कोरोना के शुरुआती समय से यहां पर कोविड केयर सेंटर संचालित हो रहा है, लेकिन अब कॉलेज में प्रवेश के लिए स्टेट नर्सिंग कॉलेज देहरादून में प्रथम काउंसिलिंग प्रकिया समाप्त हो चुकी है और जल्द ही यहां पर कक्षाओं का संचालन शुरू होना है. जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड सेंटर को जिला प्रशासन पौड़ी के बारात घर में संचालित किया जाएगा.
वहीं, सीएमओ पौड़ी ने बताया कि लंबे समय से डोभ श्रीकोट में कोविड सेंटर चलाया जा रहा था. लेकिन अब यहां पर जल्द कक्षाओं का संचालन होना है. जिसको देखतें हुए कोविड केयर सेंटर को पौड़ी शिफ्ट कर दिया गया है. कोविड 19 के मानकों को पूरा करते हुए पौड़ी के बारात घर में कोविड केयर संचालित होगा.