श्रीनगर: पौड़ी जिले के श्रीनगर में रविवार (10 अक्टूबर) को पहली यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) की परीक्षा आयोजित होने जा रही है. परीक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पौड़ी जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे शनिवार को श्रीनगर पहुंचे, जहां उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की.
जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 10 अक्टूबर 2021 को होने वाली संघ लोक सेवा आयोग की प्रारम्भिक परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु परीक्षा ड्यूटी में तैनात कार्मिकों को परीक्षा से पूर्व, परीक्षा के दौरान और परीक्षा समाप्त होने पर किये जाने वाले वाले महत्वपूर्ण कार्यों की बारीक से जानकारी दी गई है. साथ ही कुछ जरूरी दिशा-निर्देश दिये.
पढ़ें- CM धामी की नीति आयोग के उपाध्यक्ष संग बैठक, GST कंपनसेशन समेत कई योजनाओं पर हुई चर्चा
उन्होंने ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा की संवेदनशीलता को बनाये रखते हुए सभी लोग निर्देशिका को भलि-भांति पढ़कर उसका अनुपालन करना सुनिश्चित करें. उन्होंने परीक्षा ड्यूटी में तैनात सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा से 2 घंटे पूर्व नियत स्थान पर पहुंचना सुनिश्चित करें.
जिलाधिकारी जोगदण्डे ने यूपीएससी प्रतिनिधि निरीक्षण अधिकारियों के साथ परीक्षा कक्षों और परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा के दौरान पेयजल की व्यवस्था, कक्षों, शौचालयों में साफ-सफाई, गेट पर सुरक्षा व्यवस्था, बैरेकेडिंग लगाने और सिटिंग प्लान चस्पा करने आदि के भी निर्देश दिए.