ऋषिकेश: पौड़ी जिले के लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में टापू पर फंसे एक बाबा के लिए एसडीआरएफ की टीम देवदूत बनकर पहुंची. बाबा तीन दिनों से गंगा के बीच बने टापू पर फंसे हुए थे. एसडीआरएफ की टीम यहां गंगा में बहे हुए किसी व्यक्ति की तलाश में पहुंची थी, तभी उनकी नजर टापू पर फंसे बाबा चंदन दास (42 वर्ष) पर पड़ी और टीम ने उन्हें सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया.
पुलिस ने बताया कि उन्हें एक व्यक्ति ने सूचना दी थी कि राम झूला के पास एक व्यक्ति गंगा नदी में बह गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और साथ ही एसडीआरएफ को मामले की सूचना दी. एसडीआरएफ पोस्ट ढालावाला से आरक्षी ओम प्रकाश के नेतृत्व डीप डाइविंग टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई.
पढे़ं- देहरादून-दिल्ली हाईवे पर पुलिस और आर्मी के जवानों के बीच हुई हाथापाई, देखें कौन किस पर पड़ा भारी
एसडीआरएफ की टीम गंगा में बहे हुए व्यक्ति की तलाश कर रही थी, तभी उनका नजर मस्तराम घाट पर फंसे एक बाबा पर पड़ी. एसडीआरएफ की टीम बाबा के पास पहुंची और उनका सुरक्षित रेस्क्यू किया. बाबा बीते दिनों से भूखे-प्यासे टापू पर फंसे हुए थे. बैटरी खत्म हो जाने के कारण उनका मोबाइल भी बंद हो गया था, इसलिए वह किसी को सूचित भी नहीं कर पाए.
बाबा लगातार भगवान से प्रार्थना कर रहे थे कि किसी तरीके से उनके फंसे होनी की सूचना किसी को मिल जाये और कोई उन्हें इस संकट से बाहर निकाले. इतने में किसी अन्य व्यक्ति की सर्चिंग करती हुई SDRF टीम देवदूत बनकर वहां पहुंची. एसडीआरएफ टीम द्वारा राफ्ट की सहायता से बाबा चंदन दास उम्र (निवासी लक्ष्मी नारायण मंदिर राम झूला ऋषिकेश) को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. बता दें कि बारिश के कारण गंगा समेत अन्य नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. ऐसे में पुलिस लोगों से नदी-नालों के पास नहीं जाने की अपील की है.