ETV Bharat / state

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज अस्पताल से फरार कोरोना मरीज को पुलिस ने पकड़ा - स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस लेट से पहुंची

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज अस्पताल से फरार कोरोना मरीज को पौड़ी पुलिस ने पौड़ी बाजार से पकड़ा. वहीं, 2 घंटे लेट से पहुंची स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस से मरीज को वापस पौड़ी से श्रीनगर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया.

pauri
पुलिस ने कोरोना मरीज को पकड़ा
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 9:37 PM IST

पौड़ी: श्रीनगर स्थित मेडिकल कॉलेज से आज एक कोरोना संक्रमित मरीज भाग गया, जिसकी सूचना फोटो के साथ सभी थानों को भेज दी गयी. वही, कोरोना मरीज को शाम के वक्त पौड़ी पुलिस ने बस अड्डे पर पकड़ लिया. करीब दो घंटे इंतजार करने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से एंबुलेंस से मरीज को वापस मेडिकल कॉलेज श्रीनगर भेजा गया.

स्थानीय लोगों का कहना है कि पौड़ी शहर में भी कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर कोरोना संक्रमित व्यक्ति को जिला प्रसाशन की नाकामी के चलते 2 घंटे बाजार में इंतजार करने के बाद उसे एंबुलेंस मुहैया करवाई जा रही है. जिससे कि अन्य लोगों के संक्रमित होने का खतरा और बढ़ गया है.

आज सुबह करीब आठ बजे श्रीनगर मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड से एक संक्रमित व्यक्ति फरार हो गया था. जिसकी सूचना कॉलेज के कोरोना नोडल अधिकारी ने परिसर में बनी पुलिस चौकी को दी. जिसके बाद पुलिस ने उक्त व्यक्ति का फोटो सभी थाना व चौकियों में भेज दी. ताकि, जल्द फरार कोरोना मरीज की खोज हो सके. फोटो की मदद से पुलिस तक यह जानकारी पहुंची कि फरार मरीज व्यक्ति पौड़ी बाजार में दिखाई दिया है.

ये भी पढ़े: कोरोना: आज मिले 950 नए मरीज, अब तक 330 लोगों की मौत

पौड़ी पुलिस की ओर से उसे मुख्य बाजार में रोका गया और एक ही स्थान पर रहने के निर्देश दिए गए. करीब 2 घंटे बीतने के बाद स्वास्थ विभाग की एंबुलेंस संक्रमित को लेने पहुंची. वहीं, स्थानीय निवासी धर्मवीर रावत ने बताया की एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति श्रीनगर से भागकर पौड़ी पहुंच गया और पुलिस की ओर से उसे रोका गया. स्वास्थ्य विभाग को जानकारी देने के 2 घंटे बाद एंबुलेंस पहुंची. जिसे एंबुलेंस की मदद से श्रीनगर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.

धर्मवीर रावत ने बताया कि कोरोना के इस दौर में जो लापरवाही स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जा रही है और 2 घंटे तक मरीज को सड़क पर ही रोक जा रहा है. जिससे कि अन्य लोग के संक्रमित होने का खतरा और बढ़ गया है.

पौड़ी: श्रीनगर स्थित मेडिकल कॉलेज से आज एक कोरोना संक्रमित मरीज भाग गया, जिसकी सूचना फोटो के साथ सभी थानों को भेज दी गयी. वही, कोरोना मरीज को शाम के वक्त पौड़ी पुलिस ने बस अड्डे पर पकड़ लिया. करीब दो घंटे इंतजार करने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से एंबुलेंस से मरीज को वापस मेडिकल कॉलेज श्रीनगर भेजा गया.

स्थानीय लोगों का कहना है कि पौड़ी शहर में भी कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर कोरोना संक्रमित व्यक्ति को जिला प्रसाशन की नाकामी के चलते 2 घंटे बाजार में इंतजार करने के बाद उसे एंबुलेंस मुहैया करवाई जा रही है. जिससे कि अन्य लोगों के संक्रमित होने का खतरा और बढ़ गया है.

आज सुबह करीब आठ बजे श्रीनगर मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड से एक संक्रमित व्यक्ति फरार हो गया था. जिसकी सूचना कॉलेज के कोरोना नोडल अधिकारी ने परिसर में बनी पुलिस चौकी को दी. जिसके बाद पुलिस ने उक्त व्यक्ति का फोटो सभी थाना व चौकियों में भेज दी. ताकि, जल्द फरार कोरोना मरीज की खोज हो सके. फोटो की मदद से पुलिस तक यह जानकारी पहुंची कि फरार मरीज व्यक्ति पौड़ी बाजार में दिखाई दिया है.

ये भी पढ़े: कोरोना: आज मिले 950 नए मरीज, अब तक 330 लोगों की मौत

पौड़ी पुलिस की ओर से उसे मुख्य बाजार में रोका गया और एक ही स्थान पर रहने के निर्देश दिए गए. करीब 2 घंटे बीतने के बाद स्वास्थ विभाग की एंबुलेंस संक्रमित को लेने पहुंची. वहीं, स्थानीय निवासी धर्मवीर रावत ने बताया की एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति श्रीनगर से भागकर पौड़ी पहुंच गया और पुलिस की ओर से उसे रोका गया. स्वास्थ्य विभाग को जानकारी देने के 2 घंटे बाद एंबुलेंस पहुंची. जिसे एंबुलेंस की मदद से श्रीनगर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.

धर्मवीर रावत ने बताया कि कोरोना के इस दौर में जो लापरवाही स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जा रही है और 2 घंटे तक मरीज को सड़क पर ही रोक जा रहा है. जिससे कि अन्य लोग के संक्रमित होने का खतरा और बढ़ गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.