ETV Bharat / state

बाघों के बढ़ते आतंक को लेकर लोगों में आक्रोश, नेशनल हाईवे 9 किया जाम - कालागढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र

गढ़वाल वन प्रभाग के धुमाकोट और रिखणीखाल तहसील के ग्रामीणों ने बाघों के आतंक को लेकर हाईवे पर जाम लगाया. दरअसल काफी दिनों से गढ़वाल वन प्रभाग के आसपास के गांवों में बाघों ने दो लोगों को और कई मवेशियों को अपना शिकार बनाया है. जिसके चलते लोगों में आक्रोश है और उन्होंने प्रशासन से बाघों को पकड़ने की मांग की है.

बाघों के बढ़ते आतंक को लेकर लोगों में आक्रोश
बाघों के बढ़ते आतंक को लेकर लोगों में आक्रोश
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 1:30 PM IST

पौड़ी: जनपद पौड़ी के गढ़वाल वन प्रभाग के कालागढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र के धुमाकोट और रिखणीखाल तहसील से लगे गांवों में बाघों के बढ़ते आंतक को देखते हुए स्थानीय लोगों ने स्टेट हाइवे-9 कोटद्वार धुमाकोट मार्ग पर भारी जाम लगाया. स्थानीय लोगों का कहना है की पिछले कई दिनों से क्षेत्र में बांघों द्वारा दो व्यक्तियों व सैकड़ों मवेशियों को निवाला बनाया जा चुका हैं. लेकिन फिर भी प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

बाघों को पकड़ने में असफल हो रहा प्रशासन: कोटद्वार-धुमाकोट राज्य मार्ग पिछले एक घंटे से स्थानीय लोगों ने रोका हुआ है. धुमाकोट तहसील और रिखणीखाल तहसील क्षेत्र के लोगों ने सड़क मार्ग को जाम करते हुए कहा कि पिछले कई दिनों से गढ़वाल वन प्रभाग में प्रशासन बाघों को पिंजरे में कैद करने में असफल हो रहा है. बाघों की दहशत से नौनिहालों का पठन-पाठन भी चौपट हो रखा है. गढ़वाल वन प्रभाग के कालागढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र से लगे गांवों में पिछले कई दिनों से विभाग के अधिकारियों ने बाघ को पकड़ने के लिए डेरा डाला हुआ है. लेकिन बाघ वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की कैद से दूर है.
यह भी पढ़ें: रिखणीखाल में आतंक का पर्याय बना बाघ वन विभाग के पिंजरे में कैद, क्षेत्र में अभी भी कई बाघ मौजूद

स्थानीय लोगों का कहना की वन विभाग के उच्च अधिकारीयों ने बाघों रिहायशी इलाकों से जल्द दूर नहीं किया तो कोटद्वार धुमाकोट राज्य मार्ग अनिश्चितकाल तक बंद कर दिया जायेगा. पिछले एक घंटे से कोटद्वार धुमाकोट मार्ग हल्दूखाल के समीप जुडकन्द के पास लोगों ने सांकेतिक जाम लगाया हुआ है.

पौड़ी: जनपद पौड़ी के गढ़वाल वन प्रभाग के कालागढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र के धुमाकोट और रिखणीखाल तहसील से लगे गांवों में बाघों के बढ़ते आंतक को देखते हुए स्थानीय लोगों ने स्टेट हाइवे-9 कोटद्वार धुमाकोट मार्ग पर भारी जाम लगाया. स्थानीय लोगों का कहना है की पिछले कई दिनों से क्षेत्र में बांघों द्वारा दो व्यक्तियों व सैकड़ों मवेशियों को निवाला बनाया जा चुका हैं. लेकिन फिर भी प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

बाघों को पकड़ने में असफल हो रहा प्रशासन: कोटद्वार-धुमाकोट राज्य मार्ग पिछले एक घंटे से स्थानीय लोगों ने रोका हुआ है. धुमाकोट तहसील और रिखणीखाल तहसील क्षेत्र के लोगों ने सड़क मार्ग को जाम करते हुए कहा कि पिछले कई दिनों से गढ़वाल वन प्रभाग में प्रशासन बाघों को पिंजरे में कैद करने में असफल हो रहा है. बाघों की दहशत से नौनिहालों का पठन-पाठन भी चौपट हो रखा है. गढ़वाल वन प्रभाग के कालागढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र से लगे गांवों में पिछले कई दिनों से विभाग के अधिकारियों ने बाघ को पकड़ने के लिए डेरा डाला हुआ है. लेकिन बाघ वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की कैद से दूर है.
यह भी पढ़ें: रिखणीखाल में आतंक का पर्याय बना बाघ वन विभाग के पिंजरे में कैद, क्षेत्र में अभी भी कई बाघ मौजूद

स्थानीय लोगों का कहना की वन विभाग के उच्च अधिकारीयों ने बाघों रिहायशी इलाकों से जल्द दूर नहीं किया तो कोटद्वार धुमाकोट राज्य मार्ग अनिश्चितकाल तक बंद कर दिया जायेगा. पिछले एक घंटे से कोटद्वार धुमाकोट मार्ग हल्दूखाल के समीप जुडकन्द के पास लोगों ने सांकेतिक जाम लगाया हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.