ETV Bharat / state

खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, प्रधान पति से की मारपीट, दो लोगों का किया अपहरण

ऋषिकेश के लगते हुए पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक में खनन माफियाओं के आतंक का नया मामला सामने आया है. यहां अवैध खनन का विरोध करने पर खनन माफियाओं ने ग्राम प्रधान और उसके पति पर जानलेवा हमला किया और फिर दो लोगों का अपहरण भी कर लिया था.

Mining mafia
Mining mafia
author img

By

Published : Jun 27, 2022, 10:10 PM IST

Updated : Jun 28, 2022, 8:51 AM IST

ऋषिकेश: उत्तराखंड में खनन माफियाओं को शायद किसी का डर नहीं है. इसीलिए वो बेखौफ होकर अवैध खनन का विरोध करने वालों पर जानलेवा हमला कर रहे हैं. ताजा मामला ऋषिकेश से लगते हुए पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक का है. यमकेश्वर ब्लॉक के जोगियाणा गांव में जब ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने अवैध खनन का विरोध किया तो हथियारबंद माफियाओं ने प्रधानपति और ग्रामीणों पर हमला कर दिया. इतना ही नहीं खनन माफिया दो ग्रामीणों को जबरदस्ती अपने वाहन में डाल कर ले गए.

खनन माफिया जिन दो ग्रामीणों को अपने वाहन में डालकर ले गए थे, उनके साथ पहले तो गाड़ी में मारपीट की गई और फिर आईडीपीएल क्षेत्र में चलती गाड़ी से फेंक दिया. चलती हुई गाड़ी से फेंके जाने के कारण दोनों ग्रामीणों को काफी चोट लग गई थी. वहीं, मौके पर पहुंचे अन्य ग्रामीणों ने तत्काल दोनों को हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उनका उपचार किया.
पढ़ें- ऋषिकेश में पर्यटकों और स्थानीय लोगों में जमकर चलीं लाठियां, पुलिस बनी रही मूकदर्शक

इस घटना के आक्रोशित लोगों ने लक्ष्मणझूला थाने में हंगामा किया और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए. पुलिस ने इस मामले में पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण, हत्या के प्रयास और बलवा समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया.

ग्रामीणों को आरोप है कि पहले पुलिस ने मामला राजस्व पुलिस क्षेत्र में होने की बात कहकर उन्हें गुमराह किया. इसके बाद जब जनप्रतिनिधि थाने पहुंचे तो पुलिस ने दबाव में मुकदमा दर्ज किया और कार्रवाई की बात कही. थानाध्यक्ष संतोष कुंवर ने बताया कि प्रधान पति बलवीर सिंह की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अज्ञातों की पहचान के लिए पुलिस प्रयास करने में जुटी है. जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
पढ़ें- रुड़की डबल गैंगरेप केस: मुख्य आरोपी पर 10 हजार का इनाम, NCW ने गठित की जांच कमेटी, संदिग्ध की तस्वीर जारी

जिला पंचायत सदस्य क्रांति कपरुवाण का आरोप है कि अवैध खनन का विरोध करने पर आरोपियों ने प्रधानपति और ग्रामीणों पर तमंचा से वार किया था. अवैध खनन क्षेत्रीय विधायक के पीआरओ के कार्यालय के नजदीकी किया जा रहा है. क्षेत्र के लोग अवैध खनन को लेकर लगातार आवाज उठा रहे हैं, लेकिन विधायक इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. इससे साफ जाहिर है कि यह सब उनकी शरण में चल रहा है. वहीं, इस बारे में जब क्षेत्रीय विधायक रेणु बिष्ट से संपर्क किया गया तो कॉल उनकी बहन ने रिसीव किया और कहा कि वे आश्वस्त है. स्वस्थ होने के बाद वह इस बाबत कुछ कह पाएंगी.

ऋषिकेश: उत्तराखंड में खनन माफियाओं को शायद किसी का डर नहीं है. इसीलिए वो बेखौफ होकर अवैध खनन का विरोध करने वालों पर जानलेवा हमला कर रहे हैं. ताजा मामला ऋषिकेश से लगते हुए पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक का है. यमकेश्वर ब्लॉक के जोगियाणा गांव में जब ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने अवैध खनन का विरोध किया तो हथियारबंद माफियाओं ने प्रधानपति और ग्रामीणों पर हमला कर दिया. इतना ही नहीं खनन माफिया दो ग्रामीणों को जबरदस्ती अपने वाहन में डाल कर ले गए.

खनन माफिया जिन दो ग्रामीणों को अपने वाहन में डालकर ले गए थे, उनके साथ पहले तो गाड़ी में मारपीट की गई और फिर आईडीपीएल क्षेत्र में चलती गाड़ी से फेंक दिया. चलती हुई गाड़ी से फेंके जाने के कारण दोनों ग्रामीणों को काफी चोट लग गई थी. वहीं, मौके पर पहुंचे अन्य ग्रामीणों ने तत्काल दोनों को हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उनका उपचार किया.
पढ़ें- ऋषिकेश में पर्यटकों और स्थानीय लोगों में जमकर चलीं लाठियां, पुलिस बनी रही मूकदर्शक

इस घटना के आक्रोशित लोगों ने लक्ष्मणझूला थाने में हंगामा किया और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए. पुलिस ने इस मामले में पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण, हत्या के प्रयास और बलवा समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया.

ग्रामीणों को आरोप है कि पहले पुलिस ने मामला राजस्व पुलिस क्षेत्र में होने की बात कहकर उन्हें गुमराह किया. इसके बाद जब जनप्रतिनिधि थाने पहुंचे तो पुलिस ने दबाव में मुकदमा दर्ज किया और कार्रवाई की बात कही. थानाध्यक्ष संतोष कुंवर ने बताया कि प्रधान पति बलवीर सिंह की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अज्ञातों की पहचान के लिए पुलिस प्रयास करने में जुटी है. जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
पढ़ें- रुड़की डबल गैंगरेप केस: मुख्य आरोपी पर 10 हजार का इनाम, NCW ने गठित की जांच कमेटी, संदिग्ध की तस्वीर जारी

जिला पंचायत सदस्य क्रांति कपरुवाण का आरोप है कि अवैध खनन का विरोध करने पर आरोपियों ने प्रधानपति और ग्रामीणों पर तमंचा से वार किया था. अवैध खनन क्षेत्रीय विधायक के पीआरओ के कार्यालय के नजदीकी किया जा रहा है. क्षेत्र के लोग अवैध खनन को लेकर लगातार आवाज उठा रहे हैं, लेकिन विधायक इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. इससे साफ जाहिर है कि यह सब उनकी शरण में चल रहा है. वहीं, इस बारे में जब क्षेत्रीय विधायक रेणु बिष्ट से संपर्क किया गया तो कॉल उनकी बहन ने रिसीव किया और कहा कि वे आश्वस्त है. स्वस्थ होने के बाद वह इस बाबत कुछ कह पाएंगी.

Last Updated : Jun 28, 2022, 8:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.