श्रीनगर: हिंडोलाखाल क्षेत्र के गांव पौसड़ा में गुलदार ने एक वृद्ध महिला पर हमला कर उसे घायल कर दिया. इस दौरान महिला की चीख-पुकार सुनकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए. लोगों को अपनी ओर आता देख गुलदार वहां से भाग गया. वहीं, क्षेत्र के लोगों में गुलदार को लेकर दहशत का माहौल है.
दरअसल, पौसाड़ा गांव की रहने वाली 80 साल की नारायणी देवी घर सो रही थी. तभी एक गुलदार ने घर में घुस कर वृद्ध महिला पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया. महिला के शोर मचाने पर परिजन मौके पर पहुंचे, जिन्हें देख गुलदार वहां से भाग गया. वहीं, स्थानीय लोगों के मुताबिक गुलदार कुत्ते का पीछा करते हुए यहां तक पहुंचा था. फिलहाल घायल वृद्ध महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें: दर्दनाकः हरिद्वार में मध्य प्रदेश की बस ने यूपी के मां-बेटे को कुचला, दोनों के कट गए पैर
वहीं, रेंजर देवेंद्र पुंडीर का कहना है कि गुलदार को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगा दिया गया है. 4 फॉक्स लाइट के अलावा कैमरा ट्रैपिंग भी की जा रही है. बताया जा रहा है कि इससे पहले जुलाई के महीने में इसी गांव में एक गुलदार 2 महिलाओं को निवाला बना चुका है. साथ ही एक महिला भी गुलदार के हमले में गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी. अब ऐसे में गांव पौसाड़ा के ग्रामीण गुलदार की धमक से लोग खौफजदा हैं.
हरिद्वार में भी दिखा गुलदार: उत्तराखंड के रिहायशी इलाकों में गुलदार के आने के ये कोई पहली घटना नहीं है. रविवार को हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र के खड़खड़ी क्षेत्र में दिनदहाड़े एक गुलदार दिखा. यह इलाका राजाजी टाइगर रिजर्व से सटा हुआ है. यहां एक गुलदार सत्यम विहार कॉलोनी के नजदीक दीवार पर बैठा हुआ दिखाई दिया. स्थानीय लोगों ने गुलदार का वीडियो बना लिया. गुलदार के दिखाई देने के बाद लोगों में काफी खौफ है.
वहीं, कॉलोनी वासियों ने गुलदार दिखाई देने की सूचना राजाजी टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को दी. स्थानीय निवासी निपुण सिंह ने बताया कि बीती 15 अगस्त की शाम को गुलदार दिखाई दिया था. गुलदार दिखने की जानकारी मिलने पर सभी कॉलोनीवासी एक जगह पर एकत्रित हो गए और जोर से शोर मचाने लगे. शोर सुनकर गुलदार जंगल की ओर भाग गया.