श्रीनगर: ऋषिकेश से श्रीनगर के बीच हो रहे चारधाम परियोजना के काम पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य लखपत सिंह भंडारी ने सवालिया निशान खड़े किए हैं. उनका आरोप है कि लोक निर्माण विभाग, कार्य में तेजी लाने के बजाय हीलाहवाली कर रहा है. पूर्व ब्लॉक प्रमुख इस पूरे मामले में जांच की मांग को लेकर लोक निर्माण विभाग कार्यालय में धरने पर बैठ गए हैं.
पूर्व जिला पंचायत सदस्य लखपत भंडारी का आरोप है कि पिछले 6 महीने से ऋषिकेश-श्रीनगर मार्ग बंद है. इसके चलते श्रीनगर के व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. व्यापारी अधिक भाड़ा दे कर नरेंद्र नगर-टिहरी मार्ग से सामान मंगा रहे हैं. वहीं, आम जनता को भी यातायात करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन विभाग, कार्य में तेजी लाने के बजाय ढीला रवैया अपना रहा है, जो कि गलत है.
ये भी पढ़ें: मसूरी: किशोर उपाध्याय 8 सितंबर से शुरू करेंगे वन अधिकार आंदोलन
पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने चेतावनी दी है कि अगर लोक निर्माण विभाग जल्द तोता घाटी और अन्य लैंड स्लाइडिंग क्षेत्र में कार्य पूरा नहीं करवाता है तो वो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. भंडारी ने बताया कि उन्होंने इस पूरे मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी हस्तक्षेप करने की मांग की है.