रामनगर: अवैध शिकार और तस्करों पर लगाम लगाने के लिए कॉर्बेट प्रशासन ने कमर कस ली है. कॉर्बेट नेशनल पार्क (Uttarakhand Corbett Tiger Reserve) प्रशासन की एसओजी टीम शिकारियों पर नजर रखने के लिए डॉग स्क्वायड की मदद ले रही है. टीम डॉग स्क्वायड की मदद से रेलवे स्टेशन व बस अड्डों पर पर चेकिंग अभियान चलाए हुए है.
बता दें कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (Uttarakhand Corbett Tiger Reserve Park) की इंटरनल इंटेलिजेंस सूचना के बाद कॉर्बेट प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि 20 दिसंबर से 10 जनवरी तक हमने कॉर्बेट में हाई अलर्ट घोषित किया है. उन्होंने कहा कि नववर्ष को देखते हुए हमारी इंटरनल इंटेलिजेंस से प्राप्त सूचना के बाद यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि जिसको लेकर बाहर से आने वाले पर्यटकों के वाहनों की एसओजी की टीम द्वारा डॉग स्क्वायड की मदद से चेकिंग की जा रही है.
पढ़ें-कॉर्बेट नेशनल पार्क की रखवाली करेंगे बेल्जियन शेफर्ड डॉग, BSF ने किया है ट्रेंड
साथ ही कॉर्बेट पार्क के यूपी से सटे क्षेत्रों की ड्रोन व सेटेलाइट के जरिए भी निगरानी की जा रही है. राहुल कुमार ने कहा कि इस कार्य में हाथियों की भी मदद ली जा रही है और वनकर्मी लगातार गश्त कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि न्यू ईयर पार्टी के दौरान अवैध पातन व अवैध शिकार को रोकने के लिए चेकिंग अभियान जारी है. जिस क्रम में रामनगर में बाहर से आने वाले पर्यटकों की डॉग स्क्वायड टीम द्वारा चेकिंग की जा रही है.
गौर हो कि वन्यजीवों की सुरक्षा और शिकारियों पर नजर रखने के लिए कॉर्बेट नेशनल पार्क की टीम हमेशा तैनात रहती है. कई बार देखा गया है कि शिकारी वन विभाग की टीम पर हमला करके फरार हो जाते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. शिकारी वन विभाग की नजर से नहीं बच पाएंगे. शिकारियों पर नजर रखने के लिए एक डॉग स्क्वायड तैयार किया गया है