ETV Bharat / state

वन्य जीवों की जान को खतरा, खा रहे हैं ट्रंचिंग ग्राउंड में पड़ा कचरा

हल्द्वानी के गौलापार में वन्यजीव ट्रंचिंग ग्राउंड में पड़े कचरे को खा रहे हैं. इससे उनकी जान को खतरा बना हुआ है. प्रभागीय वन अधिकारी ने निगम से जल्द दीवार खड़ी कराने को कहा है.

haldwani
कचरे को खा रहे वन्य जीव
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 11:13 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 3:44 PM IST

हल्द्वानी: जंगली जानवर भोजन की तलाश में जंगल से निकल कर घनी आबादी का रुख कर रहे हैं. एक ऐसा ही मामला हल्द्वानी के गौलापार में देखने को मिला है. वन्य जीव नगर निगम के ट्रंचिंग ग्राउंड में पड़े बायो मेडिकल वेस्ट और अन्य कचरे को खाने को मजबूर हैं. ऐसे में वन्यजीवों की जिंदगी खतरे में है.

कचरे को खा रहे वन्य जीव

बताया जा रहा है कि गौलापार स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में लाखों टन कूड़ा पड़ा हुआ है. ट्रंचिंग ग्राउंड के तीनों ओर तो बाउंड्री बनाई गई है लेकिन जंगल से सटे पीछे के हिस्से में दीवार नहीं खड़ी की गई है. इसकी वजह से वन्य जीव रात के अंधेरे में जंगल से बाहर निकलकर ट्रंचिंग ग्राउंड में पड़े कूड़े और बायो मेडिकल वेस्ट को खा रहे हैं. इससे वन्यजीवों का जीवन खतरे में पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें: बाॅलीवुड गीतों के जरिए युद्ध जीतने का व्यर्थ प्रयास कर रहे चीनी सैनिक

इसके अलावा घरों और होटलों से निकलने वाले खाद्य पदार्थ भी भारी मात्रा में रोजाना ट्रंचिंग ग्राउंड पहुंचते हैं. इस पूरे मामले में नगर आयुक्त चंद्र सिंह मार्तोलिया का कहना है कि ट्रंचिंग ग्राउंड की तीन तरफ की दीवार का निर्माण किया जा चुका है. पीछे की दीवार का निर्माण अभी होना बाकी है. वो भी जल्द करवा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार: पौराणिक छड़ी यात्रा को आज हरी झंडी दिखाएंगे मुख्यमंत्री

वहीं, प्रभागीय वन अधिकारी नीतीश मणि त्रिपाठी का कहना है कि वन्यजीवों के ट्रंचिंग ग्राउंड में आकर कचरा खाने की शिकायत मिली है. नगर निगम को इस मामले से अवगत करा दिया गया है. निगम अगर जल्द बाउंड्री का निर्माण नहीं कराता है, तो उसके खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि ट्रंचिंग ग्राउंड के किनारे खाई खोदने का काम भी जल्द शुरू कराया जाएगा, जिससे वन्यजीव यहां तक न पहुंचें.

हल्द्वानी: जंगली जानवर भोजन की तलाश में जंगल से निकल कर घनी आबादी का रुख कर रहे हैं. एक ऐसा ही मामला हल्द्वानी के गौलापार में देखने को मिला है. वन्य जीव नगर निगम के ट्रंचिंग ग्राउंड में पड़े बायो मेडिकल वेस्ट और अन्य कचरे को खाने को मजबूर हैं. ऐसे में वन्यजीवों की जिंदगी खतरे में है.

कचरे को खा रहे वन्य जीव

बताया जा रहा है कि गौलापार स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में लाखों टन कूड़ा पड़ा हुआ है. ट्रंचिंग ग्राउंड के तीनों ओर तो बाउंड्री बनाई गई है लेकिन जंगल से सटे पीछे के हिस्से में दीवार नहीं खड़ी की गई है. इसकी वजह से वन्य जीव रात के अंधेरे में जंगल से बाहर निकलकर ट्रंचिंग ग्राउंड में पड़े कूड़े और बायो मेडिकल वेस्ट को खा रहे हैं. इससे वन्यजीवों का जीवन खतरे में पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें: बाॅलीवुड गीतों के जरिए युद्ध जीतने का व्यर्थ प्रयास कर रहे चीनी सैनिक

इसके अलावा घरों और होटलों से निकलने वाले खाद्य पदार्थ भी भारी मात्रा में रोजाना ट्रंचिंग ग्राउंड पहुंचते हैं. इस पूरे मामले में नगर आयुक्त चंद्र सिंह मार्तोलिया का कहना है कि ट्रंचिंग ग्राउंड की तीन तरफ की दीवार का निर्माण किया जा चुका है. पीछे की दीवार का निर्माण अभी होना बाकी है. वो भी जल्द करवा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार: पौराणिक छड़ी यात्रा को आज हरी झंडी दिखाएंगे मुख्यमंत्री

वहीं, प्रभागीय वन अधिकारी नीतीश मणि त्रिपाठी का कहना है कि वन्यजीवों के ट्रंचिंग ग्राउंड में आकर कचरा खाने की शिकायत मिली है. नगर निगम को इस मामले से अवगत करा दिया गया है. निगम अगर जल्द बाउंड्री का निर्माण नहीं कराता है, तो उसके खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि ट्रंचिंग ग्राउंड के किनारे खाई खोदने का काम भी जल्द शुरू कराया जाएगा, जिससे वन्यजीव यहां तक न पहुंचें.

Last Updated : Sep 17, 2020, 3:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.