हल्द्वानी: शहर में पानी का संकट लगातार गहराता जा रहा है. विभाग के सभी दावे जमीन पर सिफल होते दिख रहे हैं. पानी की किल्लत को दूर करने के लिए पेयजल विभाग हर रोज लाखों लीटर पानी जनता तक पहुंचा रहा है. बावजूद इसके पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है.
अधिशासी अभियंता जल संस्थान विशाल कुमार सक्सेना का कहना है कि पेयजल किल्लत वाले इलाकों में विभाग द्वारा पेयजल टैंकर पहुंचाये जा रहे हैं. जिसके माध्यम से रोजाना एक लाख लीटर से अधिक पानी उपभोक्ताओं तक मुफ्त में पहुंचाया जा रहा है. बावजूद इसके हल्द्वानी के कई शहरी और ग्रामीण इलाकों में पेयजल किल्लत बरकरार है. वहीं कई क्षेत्रों में सरकारी टैंकरों से पानी न पहुंचने से परेशान लोग निजी टैंकरों से पानी खरीद रहे हैं.
बता दें कि विभाग ने शहर में सभी भवन निर्माण कार्यों को रोकने और वाशिंग सेंटर में पानी से धुलाई पर प्रतिबंध लगाया है. जल संस्थान का यह भी दावा है कि वह पेयजल किल्लत और आपूर्ति दोनों पर बराबर मॉनिटरिंग की जा रही है. संस्थान के अनुसार पानी का दुरुपयोग ना हो इसके लिए लगातार छापामारी भी की जा रही है. बावजूद इसके शहर के चार लाख आबादी को जल संस्थान पानी की पूर्ति करने में पूरी तरह से फेल साबित हो रहा है.