हल्द्वानी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आदर्श आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, लेकिन निर्वाचन आयोग आंख मूंद कर बैठा है. प्रत्याशी सार्वजनिक संपत्तियों पर प्रचार-प्रसार के लिए होर्डिंग और बैनर लगा रहे हैं, लेकिन कोई भी इन्हें देखने वाला नहीं है.
राज्य निर्वाचन आयोग ने बीते 14 सितंबर को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी थी. अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रदेश के 12 जिलों में आर्दश आचार संहिता लागू हो गई थी. आदर्श आचार संहिता का पालन करवाने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है, लेकिन नियमों की जमकर धज्जियां उड़ रही हैं.
पढ़ें- पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारियां
हल्द्वानी में कई जगहों पर सार्वजनिक संपत्तियों पर प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार के लिए होर्डिंग और बैनर लगाए हैं. नियम के मुताबिक सार्वजनिक संपत्ति पर किसी भी स्थिति में प्रचार-प्रसार नहीं किया जा सकता है, लेकिन हल्द्वानी में ये खुलेआम हो रहा है.
पढ़ें- पंचायत चुनाव: नए नियम से बढ़ी मुश्किलें, 31 निवर्तमान ग्राम प्रधान अयोग्य घोषित
जब इस बारे में रिटर्निंग ऑफिसर अशोक कटारिया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आचार संहिता के उल्लंघन की जो सूचना उनके पास आ रही है उस पर कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा इन मामलों पर नजर रखने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं. उनकी नजर में जहां कहीं भी इस तरह का मामला सामने आता है उस पर कार्रवाई की जाती है.