हल्द्वानी: उत्तराखंड बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी आरपी सिंह ने शनिवार को हल्द्वानी पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी के कुमाऊं संभाग कार्यालय में 3 विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें चुनाव में जीत का मंत्र दिया.
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. भारतीय जनता पार्टी हर हालत में फिर से उत्तराखंड की सत्ता दोबारा पाने के लिए संगठन को मजबूत कर रही है. अपने हाथ में लेना यह प्रयास कर रही है. 2022 विधानसभा चुनाव तैयारियों को लेकर राष्ट्रीय प्रवक्ता और उत्तराखंड के सह चुनाव प्रभारी आरपी सिंह हल्द्वानी पहुंचे. जहां बीजेपी कुमाऊं संभाग कार्यालय में जिले के लालकुआं, हल्द्वानी और कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव की रणनीति पर चर्चा की. साथ ही कार्यकर्ताओं से क्षेत्र के विकास कार्यों का फीडबैक भी लिया.
पढ़ें- यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पहुंचीं हरिद्वार, भारत माता मंदिर और मनसा देवी के किए दर्शन
बैठक में आरपी सिंह ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को सुझाव दिए और उनसे सुझाव भी लिए. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी अपना परचम लहरा रही है और अभी तक की बैठक में साफ हो रहा है कि प्रदेश में फिर से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. ऐसे में बूथ स्तर पर सभी कार्यकर्ताओं को काम करने की जरूरत है, जिसे की पार्टी को और मजबूती मिल सके.
कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के बीजेपी से बगावत कर कांग्रेस का दामन थामने पर आरपी सिंह ने कहा कि इस समय चुनावी मौसम है और चुनाव में आना जाना लगा रहता है. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत बीजेपी के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट भी मौजूद रहे.
पढ़ें- मंत्री हरक सिंह रावत के दिल्ली दौरे से फिर राजनीति हुई गर्म, विधायक उमेश शर्मा भी साथ
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने कहा कि चुनाव नजदीक है. ऐसे में कार्यकर्ताओं को कितना मजबूत किया जा सके इसको लेकर बैठकों का दौर शुरू हो चुका है. इसी के तहत जिले के 3 विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों का बैठक की गई और बैठक में यह फैसला लिया गया कि बूथ स्तर पर ज्यादा से ज्यादा पार्टी से लोगों को जोड़ने के साथ-साथ केंद्र और राज्य की योजनाओं और उपलब्धियों को जनता तक कैसे पहुंचाया जाए इस पर काम किया जाए.