हल्द्वानी: कुमाऊं की सबसे बड़ी हल्द्वानी मंडी समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष मनोज शाह और उपाध्यक्ष रविंद्र ऐकुनी ने विधिवत अपना चार्ज संभाला. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं सहित मंडी के अधिकारी व कर्मचारियों ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का स्वागत किया.
मंडी का चार्ज संभालने के बाद नवनियुक्त अध्यक्ष मनोज शाह ने कहा कि वर्तमान समय में कुमाऊं क्षेत्र में पुरानी तकनीकी से कृषि और बागवानी की जा रही है जबकि, कई अन्य राज्यों में आधुनिक तकनीक से फल की खेती को बढ़ाया गया है, जिससे किसानों की आय बढ़ी है. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता होगी कि नई तकनीक को कुमाऊं के किसानों तक पहुंचाकर उन्हें स्वावलंबी बनाए जाने का प्रयास करेंगे. साथ ही किसानों की आर्थिक मजबूत करने के लिए उनकी उपज को मंडी में पहुंचाने का भी प्रयास करेंगे.
यह भी पढ़ें-हल्द्वानी: गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट, संदिग्धों पर रहेगी विशेष नजर
इस मौके पर मंडी के सचिव विश्व विजय सिंह देव और उप जिलाधिकारी ने नवनियुक्त अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को चार्ज दिलाया. मंडी समिति के परिसर में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में दूर-दूर से किसान पहुंचे थे.