नैनीतालः सरोवर नगरी नैनीताल में बारिश से तापमान में गिरावत दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे से नैनीताल में बारिश जारी है. साथ ही कुछ इलाकों में हल्की ओलावृष्टि भी हुई है. बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है. किसानों के आड़ू, पुलम, खुमानी, काफल समेत अन्य फसल खराब हो गई है.
ये भी पढ़ेंः भारत-चीन सीमा पर टूटा ग्लेशियर, BRO कमांडर ने की पुष्टि
नैनीताल में हुई बारिश के कारण अप्रैल महीने में तापमान काफी नीचे लुढ़क गया है. शुक्रवार को नैनीताल का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आर्य भट्ट शिक्षण संस्थान के वैज्ञानिक मनीष नाजा का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में तेजी से बदलाव देखे जा रहे हैं. जिस वजह से अप्रैल महीने में बारिश और ओलावृष्टि हो रही है.