ETV Bharat / state

हरदा ने सीएम त्रिवेंद्र पर कसा तंज, कहा- कर्ज लेकर चला रहे हैं सरकार - मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर हरीश रावत ने कसा तंज

हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार को आइना दिखाते हुए एक फेसबुक पोस्ट किया है. उन्होंने कहा है कि त्रिवेंद्र रावत कर्ज लेने का रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. कांग्रेस ने जितना कर्ज तीन साल में लिया था, उतना त्रिवेंद्र सरकार ने एक साल में ही ले लिया है.

हरीश रावत और त्रिवेंद्र रावत
author img

By

Published : Apr 24, 2019, 3:27 PM IST

हल्द्वानी: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत की सोशल मीडिया पर एक बार फिर जंग छिड़ गई है. हरीश रावत ने फेसबुक पर एक पोस्ट करके मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को आइना दिखाने की कोशिश की है. हरदा ने इस बार कहा है कि मुख्यमंत्री बाजार से एक साल में इतना कर्ज उठा रहे हैं जितना उनकी सरकार 3 साल में उठाया करती थी. त्रिवेंद्र रावत सरकार कर्ज पर ही चला रहे हैं.

सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और पूर्व सीएम हरीश रावत के बीच चुनाव के दौरान जुबानी जंग जमकर के बाद अब टि्वटर और फेसबुक वॉर शुरू हो गई है. 3 दिन पहले ही हरीश रावत ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर निशाना साधा था. अब एक बार फिर हरीश रावत ने अब फेसबुक के माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर हमला बोला है.

हरदा ने CM त्रिवेंद्र पर कसा तंज

हरीश रावत ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि उनकी सरकार ने 3 साल में जितना कर्ज लिया था उतना मुख्यमंत्री एक ही साल में ले चुके हैं. मुख्यमंत्री कर्ज लेकर सरकार चला रहे हैं. राजस्व के नाम पर राज्य के सारे खनन के गाड-गदेरे नदिया को खोद डाला है. उन्होंने कहा कि राजस्व गांव शराब के ठेके खोल दिए इसके बाद भी राज्य की वित्तीय स्थिति नहीं सुधार पा रही है.

अपने फेसबुक पोस्ट पर हरीश रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पहले मुझे आइना दिखाया था. मेरे कार्यकाल के दौरान बताया जाता था कि उन्होंने कितना कर्ज लिया, इसलिए अब वो त्रिवेंद्र सरकार को आइना दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र रावत ने हाल के दिनों में मुझे याद दिलाया था कि मैं 8 बार हार चुका हूं, मैं अपनी हार को भूल चुका था लेकिन उन्होंने याद डलवा कर मुझे आइना दिखाया है. अब वो उनको आइना दिखा रहे हैं कि वो कितना कर्ज ले रहे हैं.

Intro:स्लग-हरीश रावत सीएम त्रिवेंद्र को फेसबुक से दिखाया आईना सीएम कर्ज लेकर चला रहे हैं सरकार।
रिपोर्टर -भावनाथ/ पंडित हल्द्वानी
एंकर -पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत का सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गया है। हरीश रावत ने फेसबुक के माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को एक बार फिर आईना दिखाया है। हरीश रावत ने इस बार कहा है कि मुख्यमंत्री बाजार से 1 साल में इतना कर्ज उठा रहे हैं जितना उनकी सरकार 3 साल में उठाया करती थी।


Body:सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और पूर्व सीएम हरीश रावत के बीच चुनाव के दौरान जुबानी जंग जमकर चला ।अब दोनों के बीच एक बार फिर सोशल मीडिया पर टि्वटर और फेसबुक बार शुरू हो गया है 3 दिन पहले ही हरीश रावत ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर जमकर निशाना साधा था। एक बार फिर हरीश रावत अब फेसबुक के माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर हमला बोला हैं। हरीश रावत ने फेसबुक के माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह को आईना दिखाते हुए कहा है कि जितने उनकी सरकार ने 3 साल में कर्ज लिया था उतना मुख्यमंत्री 1 साल में कर ले चुके हैं.। मुख्यमंत्री कर्ज लेकर सरकार चला रहे हैं। राजस्व के नाम पर राज्य के सारे खनन के गढ़े गधेरे नदिया को खोद डाला। राजस्व के नाम पर गांव गांव शराब के ठेके खोल दिए इसके बाद भी राज्य की वित्तीय स्थिति नहीं सुधार पा रही है।


Conclusion:हरीश रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पहले मेरे को आईना दिखाया जिसके बाद उनको मजबूर होकर मुख्यमंत्री को आइना दिखाना पड़ रहा है क्योंकि उन्होंने मेरे 8 बार हार को दिखाया है। मैं अपनी हार को भूल चुका था लेकिन उन्होंने याद डलवा कर मुझे आईना दिखाया है।

बाइट- हरीश रावत पूर्व सीएम

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.