हल्द्वानी: पिछले 2 दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश के चलते नैनीताल जिले के कई इलाकों में बिजली और पेयजल आपूर्ति पूरी तरीके से बाधित हो गई है. हल्द्वानी शहर के कई इलाकों में पेयजल संकट गहरा गया है. गौला नदी में भारी बारिश के चलते ज्यादा सिल्ट आने से वाटर फिल्ट्रेशन का काम भी बाधित हो गया है. हल्द्वानी की कई कॉलोनियों में 2 दिन से पेयजल आपूर्ति बाधित है.
ये भी पढ़ें: मछली पकड़ो, इनाम पाओ प्रतियोगिता चढ़ी बारिश की भेंट, मायूस हुए एंगलर
वहीं, हल्द्वानी के कई इलाकों में बिजली गुल होने से नलकूपों का संचालन भी नहीं हो पा रहा है. हल्द्वानी आर्मी कैंट में भी पेयजल व्यवस्था चरमरा गई है. इस कारण आर्मी के टैंकर भी पेयजल संस्थान हल्द्वानी से पानी आपूर्ति कर रहे हैं. भारी बारिश के बाद जिस तरीके से गौला नदी में भारी मात्रा में सिल्ट आया है. उससे अगले 2 से 3 दिन में यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि अभी पेयजल संकट और गहरा सकता है.