हल्द्वानी: सरकार के पैसों का किस तरह से दुरुपयोग हो रहा है, इसकी बानगी हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज में देखने को मिल रही है, जहां 37 करोड़ रुपये की लागत से बना ऑडिटोरियम अब धीरे-धीरे खंडहर में तब्दील हो रहा है. यही नहीं बजट के अभाव में पिछले 13 सालों से ऑडिटोरियम का काम अधूरा पड़ा है, जो असामाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ है. ऑडिटोरियम अब धीरे-धीरे खंडहर में तब्दील हो रहा है, जिसकी जिला प्रशासन सुध नहीं ले रहा है.
हल्द्वानी के मेडिकल कॉलेज में बनने वाले ऑडिटोरियम का शिलान्यास साल 2007 में तत्कालीन उत्तराखंड के राज्यपाल बनवारी लाल जोशी की थी. ऑडिटोरियम के नाम पर 37 करोड़ रुपये खर्च भी कर दिए गए, लेकिन 13 साल बाद आज भी ऑडिटोरियम अधूरा पड़ा हुआ है. अधूरा बना ऑडिटोरियम असामाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ है. ऐसे में साफ देखा जा रहा है कि सरकारी पैसे का ऑडिटोरियम के नाम पर मेडिकल कॉलेज परिसर में दूरुपयोग हो रहा है.
पढ़ें- केरल विमान हादसा : दो पायलट समेत 19 की मौत, 120 घायल
वहीं, इस पूरे मामले में जिलाधिकारी सविन बंसल का कहना है कि ईटीवी भारत के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है. मेडिकल प्रशासन और शासन स्तर पर बात कर ऑडिटोरियम के निर्माण का रास्ता निकाला जाएगा. इसको लेकर एक कमेटी भी बनाई जाएगी, जो समय-समय पर प्रगति रिपोर्ट देगी और जल्द शासन स्तर से वार्ता कर निर्माण में प्रगति लाई जाएगी.