ETV Bharat / state

चैत्र का महीना लगते ही देवभूमि की बेटियों को रहता है भिटौली का इंतजार, जानिए क्या है ये परंपरा

यह परंपरा भावनात्मक जुड़ाव को दर्शाती है. भिटौली चैत्र के पहले दिन फूलदेई से पूरे महीने मनाया जाता है. उत्तराखंड में ये परंपरा अतीत से चली आ रही है. त्येक वर्ष चैत्र माह में मायके पक्ष की ओर से  पिता या भाई बेटी/बहन के ससुराल भिटौली लेकर जाता है.

चैत्र की भिटौली.
author img

By

Published : Mar 24, 2019, 1:54 PM IST

हल्द्वानी: देवभूमि की परंपरा अपने आप में अनूठी है. यहां की संस्कृति के कायल देश के लोग ही नहीं विदेशी भी हैं. चैत का महीना आते ही बेटी/बहन अपने दरवाजे पर टकटकी लगाई रहती हैं. वे मायके से आ रही भिटौली का बेसब्री से इंतजार करती हैं. दूर से ही मायके वालों की आहट सुनकर बेटी/बहन की आंखें में आंसू भर आते हैं.

चैत्र की भिटौली.

अपने सामने मायके वालों को देख कुशलक्षेम पूछने में देर नहीं लगाती. ये पल हर बेटी/बहन और मायके वालों के लिए खास होता है. जिसमें बेटी/बहन का अपनों से मिलन होता है. यह परंपरा भावनात्मक जुड़ाव को दर्शाती है. भिटौली चैत्र के पहले दिन फूलदेई से पूरे महीने मनाया जाता है. उत्तराखंड में ये परंपरा अतीत से चली आ रही है. प्रत्येक वर्ष चैत्र माह में मायके पक्ष की ओर से पिता या भाई बेटी/बहन के ससुराल भिटौली लेकर जाता है. भिटौली में मायके वाले पकवान लेकर जाते हैं. जिसमें घर में बने व्यंजन खजूर, खीर, पूड़ी, मिठाई, फल, कपड़े भेंट किया जाता है.

भाई बहन के इस अटूट प्रेम, मिलन को ही भिटौली कहा जाता है. जोकि भाई और बहन के असीम प्रेम को दर्शाता है. भिटौली पर्वतीय क्षेत्रों में हर घर से दी जाती है. बेटी/बहन अपने सखियों से पूछना नहीं भूलती की उसकी भिटौली आई की नहीं. वहीं आधुनिकता इस अतीत की परंपरा पर भारी पड़ने लगी है. बदलते दौर में भिटौली अब रस्म अदाई भर बनता जा रहा है. औपचारिकता पूरी करने के लिए मायके पक्ष अब नेट बैंकिंग के जरिए बहन को भिटौली के रूप में कुछ रकम भेज देते हैं. वहीं आज जरूरत हैं तो पर्वतीय अंचल की इस परंपरा को बचाए रखने की.

हल्द्वानी: देवभूमि की परंपरा अपने आप में अनूठी है. यहां की संस्कृति के कायल देश के लोग ही नहीं विदेशी भी हैं. चैत का महीना आते ही बेटी/बहन अपने दरवाजे पर टकटकी लगाई रहती हैं. वे मायके से आ रही भिटौली का बेसब्री से इंतजार करती हैं. दूर से ही मायके वालों की आहट सुनकर बेटी/बहन की आंखें में आंसू भर आते हैं.

चैत्र की भिटौली.

अपने सामने मायके वालों को देख कुशलक्षेम पूछने में देर नहीं लगाती. ये पल हर बेटी/बहन और मायके वालों के लिए खास होता है. जिसमें बेटी/बहन का अपनों से मिलन होता है. यह परंपरा भावनात्मक जुड़ाव को दर्शाती है. भिटौली चैत्र के पहले दिन फूलदेई से पूरे महीने मनाया जाता है. उत्तराखंड में ये परंपरा अतीत से चली आ रही है. प्रत्येक वर्ष चैत्र माह में मायके पक्ष की ओर से पिता या भाई बेटी/बहन के ससुराल भिटौली लेकर जाता है. भिटौली में मायके वाले पकवान लेकर जाते हैं. जिसमें घर में बने व्यंजन खजूर, खीर, पूड़ी, मिठाई, फल, कपड़े भेंट किया जाता है.

भाई बहन के इस अटूट प्रेम, मिलन को ही भिटौली कहा जाता है. जोकि भाई और बहन के असीम प्रेम को दर्शाता है. भिटौली पर्वतीय क्षेत्रों में हर घर से दी जाती है. बेटी/बहन अपने सखियों से पूछना नहीं भूलती की उसकी भिटौली आई की नहीं. वहीं आधुनिकता इस अतीत की परंपरा पर भारी पड़ने लगी है. बदलते दौर में भिटौली अब रस्म अदाई भर बनता जा रहा है. औपचारिकता पूरी करने के लिए मायके पक्ष अब नेट बैंकिंग के जरिए बहन को भिटौली के रूप में कुछ रकम भेज देते हैं. वहीं आज जरूरत हैं तो पर्वतीय अंचल की इस परंपरा को बचाए रखने की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.