हल्द्वानी: अमृतपुर-जमरानी मोटर मार्ग के डहरा के समीप मोटर मार्ग में सड़क और नाली निर्माण का सुरक्षात्मक कार्य किया जाना है. जिसके चलते जिला प्रशासन ने मार्ग को चौपहिया वाहन के लिए 15 दिनों के लिए लिए बंद कर दिया है. इस दौरान खनन कार्य में लगे डंपरों एंव भारी वाहनों के लिए यातायात पूरी तरह प्रतिबन्धित रहेगा. सभी वाहन काठगोदाम हेड़ाखान मार्ग होते हुए जाएंगे.
अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी ने बताया कि अमृतपुर-जमरानी मोटर मार्ग पर डहरा के समीप निर्माण के दौरान 24 सितंबर से 8 अक्टूबर तक समस्त प्रकार के चौपहिया वाहन एवं भारी वाहनों के लिए यातायात पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित किया गया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों एवं ग्रामवासियों को दोपहिया वाहनों की अनुमति होगी. उन्होंने निर्देश दिए कि अधिशासी अभियंता जमरानी बांध निर्माण खंड सुनिश्चित करेगा कि यातायात संचालित होते समय मार्ग में पुलिस के अतिरिक्त विभाग के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे.
पढ़ें-कैबिनेट: कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 11% बढ़ा, भू-कानून पर फैसला, श्रीनगर बनाया गया नगर निगम
उन्होंने कहा कि मार्ग में दिशा सूचक व नोटिस बोर्ड रेडियम युक्त पर्याप्त संकेतक यथावश्यक स्थानों पर स्थापित किये जाए. निर्माण के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए. प्रतिबन्धित अवधि में वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग वाहनों द्वारा किया जायेगा. अधिशासी अभियंता जमरानी प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित करें कि प्रतिबन्धित अवधि के वैकल्पिक मार्ग में यातायात सुचारू रूप से संचालित किया जा सके.