हल्द्वानी: 38वें राष्ट्रीय खेलों में फुटबॉल मैच के सभी मुकाबले उत्तराखंड के हल्द्वानी में हो रहे है. फुटबॉल मैच के सातवें दिन महिला फुटबॉल टीम का सेमीफाइनल मैच खेला गया. हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में खेले गए फुटबॉल मैच के सेमीफाइनल में पहला मुकाबला उड़ीसा और दिल्ली के बीच हुआ, जहां उड़ीसा की टीम ने दिल्ली को 5-1 से मैच हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई. हरियाणा पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है.
38वें राष्ट्रीय खेल में महिला फुटबॉल मैच का फाइलन मुकाबल उड़ीसा और हरियाणा के बीच में होना है. बता दें कि पहली पारी में उड़ीसा और दिल्ली के बीच मैच खेला गया, जहां हाफ टाइम से पहले उड़ीसा की टीम तीन-एक से आगे चल रही थी. हाफ टाइम के बाद उड़ीसा की टीम ने दो और गोल मारकर 5-1 से जीत हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाया है.
वहीं मिनी स्टेडियम में महिला फुटबॉल का सेमीफाइनल का मैच दूसरा मुकाबला खेला गया, जहां पश्चिम बंगाल और हरियाणा के बीच मुकाबला रोचक रहा. शुरू से ही हरियाणा की टीम पश्चिम बंगाल पर भारी रही. इस बीच हाफ टाइम से पहले हरियाणा की टीम 3-0 से आगे रही.
हाफ टाइम के बाद हरियाणा की टीम बेहतर खेल खेलते हुए एक गोल और मार कर मैच में 4-0 से बढ़त बनाई, लेकिन पश्चिम बंगाल की टीम ने आखरी समय एक गोल किया. इसी प्रकार हरियाणा की टीम 4-1 से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में पहुंची है.
अब महिला फुटबॉल टीम का फाइनल मुकाबला उड़ीसा और हरियाणा के बीच गुरुवार को हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. सेमीफाइनल में पहुंची महिला टीम में काफी उत्साह देखा गया. जीत के बाद महिला खिलाड़ियों ने एक दूसरे को बधाई दी. हरियाणा के टीम के खिलाड़ियों ने कहा कि फाइनल मैच में उनकी टीम और बेहतर खेलेंगी और गोल्ड मेडल अपने नाम करेंगे. हरियाणा महिला फुटबॉल टीम राष्ट्रीय खेल में पहली बार फाइनल में पहुंची है और उम्मीद है कि फाइनल की मैच भी जीतेंगे.
पढ़ें---