बेरीनाग: पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट में नवजात और प्रसव पीड़िता की मौत का मामला सामने आया है. जिसे लेकर लोगों ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि बदहाल स्वास्थ्य सुविधा के चलते दोनों की जान गई है. उन्होंने सरकार से स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने की मांग की है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगोलीहाट के डॉक्टरों ने हाथ किए खड़े: जानकारी के मुताबिक, बीती दो दिन पहले गंगोलीहाट के चौरपाल निवासी रविंद्र सिंह अपनी गर्भवती पत्नी कमला देवी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगोलीहाट आए थे. जहां प्रसव न होने पर डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर ले जाने को कहा. महिला की हालत बिगड़ने पर उसे गंगोलीहाट के एक निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां महिला का प्रसव हुआ.
नवजात और प्रसव पीड़िता की मौत: वहीं, महिला ने एक मृत नवजात को जन्म दिया, लेकिन महिला की हालत ज्यादा खराब हो गई. जिससे उसकी भी मौत हो गई. जिस पर महिला के पति ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य सुविधा न मिलने की वजह से नवजात और पत्नी की मौत हुई है. इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य महकमे को जिम्मेदार ठहराया.
सीएचसी गंगोलीहाट में प्रदर्शन: उधर, नवजात और प्रसव पीड़िता की मौत पर गुस्साए गंगोलीहाट व्यापार संघ, कांग्रेस नगर अध्यक्ष समेत तमाम संगठनों से जुड़े लोग सीएचसी पहुंचे. जहां पर उन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया. इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं को ठीक करने की मांग को लेकर सीएमओ को ज्ञापन भेजा. साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
प्रदर्शनकारियों ने सीएचसी गंगोलीहाट में महिला विशेषज्ञ डॉक्टर और बाल रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति करने की भी मांग की. उन्होंने साफ तौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मामले में जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने स्वास्थ्य विभाग और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
वहीं, महिला की मौत पर कांग्रेस महिला मोर्चा की प्रदेश सचिव एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख रेखा भंडारी ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने दोषियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने की मांग की. साथ ही मामले की उच्च स्तरीय जांच करने को कहा.
नवजात और प्रसव पीड़िता की मौत की घटना बेहद दुखद है. गंगोलीहाट के एक निजी चिकित्सालय में मौत हुई है. मौत के कारणों की बारीकी से जांच की जा रही है. जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.- डॉ. पवन कार्की, प्रभारी चिकित्साधिकारी, सीएचसी गंगोलीहाट
ये भी पढ़ें-
- उत्तराखंड के चार अस्पतालों ने पौड़ी के बीमार अमित को किया रेफर, दिल्ली ले जाते समय हो गई मौत
- देश में चांद पर पहुंचने की हो रही कोशिश, उत्तराखंड में आज भी कंधे पर अस्पताल पहुंच रहे मरीज
- ग्रामीणों की पीड़ा! पौड़ी में डंडी कंडी पर लादकर महिला को अस्पताल ले गए लोग
- उत्तरकाशी में डंडी कंडी के सहारे 'जिंदगी', न जाने कब खत्म होगा पहाड़ का 'दर्द'
- कंधों पर बीमार, फिर दिखी बदहाल व्यवस्था, सरकार को ग्रामीण ने दिखाया आइना