ETV Bharat / state

हाईकोर्ट शिफ्टिंग: अधिवक्ताओं और यूथ कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Nov 20, 2022, 10:13 AM IST

रामनगर में हाईकोर्ट शिफ्टिंग पर अधिवक्ताओं और यूथ कांग्रेस ने सरकार का पुतला फूंका. इस दौरान उन्होंने सरकार पर रामनगर के उपेक्षा का आरोप लगाया. उनका आरोप था कि हाईकोर्ट के लिए रामनगर और हल्द्वानी में भूमि चयनित की गई थी, लेकिन सरकार ने हाईकोर्ट को हल्द्वानी शिफ्ट करने पर मुहर लगाकर रामनगर की जनता के साथ छलावा किया है.

Youth Congress workers burn effigy
यूथ कांग्रेस ने फूंका सरकार का पुतला

रामनगरः उत्तराखंड में हाईकोर्ट शिफ्टिंग का मामला गर्माया हुआ है. हाईकोर्ट को नैनीताल से हल्द्वानी शिफ्ट किया जाना है. जिसका विरोध अधिवक्ता और विपक्ष के लोग लगातार कर रहे हैं. इसी कड़ी में रामनगर में भी अधिवक्ताओं और यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंक कर विरोध जताया.

दरअसल, रामनगर के भवानीगंज क्षेत्र में नेशनल हाईवे 309 पर अधिवक्ताओं और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही जोरदार प्रदर्शन करते हुए सरकार का पुतला दहन किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि हाईकोर्ट के लिए रामनगर और हल्द्वानी में भूमि चयनित की गई थी, लेकिन सरकार ने हाईकोर्ट को हल्द्वानी शिफ्ट (Uttarakhand High Court shift from Nainital) करने पर मुहर लगाकर रामनगर की जनता के साथ छलावा किया है.

अधिवक्ताओं और यूथ कांग्रेस ने फूंका सरकार का पुतला
ये भी पढ़ेंः हाईकोर्ट शिफ्टिंग के फैसले पर कहीं खुशी-कहीं गम, कांग्रेस ने किया स्वागत

उनका कहना है कि इससे पहले रामनगर में स्टेडियम बनाने की बात हुई थी, लेकिन यह स्टेडियम भी हल्द्वानी में ही स्थापित किया गया. उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में विपक्ष का विधायक होने के बाद भी लगातार उस क्षेत्र का विकास सरकार कर रही है. रामनगर में सत्ता पक्ष के विधायक, सांसद तीरथ सिंह रावत के होने के बाद भी रामनगर की उपेक्षा किया जाना जनप्रतिनिधियों के लिए शर्म की बात है. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अभी क्षेत्र की उपेक्षा सहन नहीं की जाएगी. आने वाले चुनावों में क्षेत्र की जनता भाजपा को इसका करारा जवाब देगी.

रामनगरः उत्तराखंड में हाईकोर्ट शिफ्टिंग का मामला गर्माया हुआ है. हाईकोर्ट को नैनीताल से हल्द्वानी शिफ्ट किया जाना है. जिसका विरोध अधिवक्ता और विपक्ष के लोग लगातार कर रहे हैं. इसी कड़ी में रामनगर में भी अधिवक्ताओं और यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंक कर विरोध जताया.

दरअसल, रामनगर के भवानीगंज क्षेत्र में नेशनल हाईवे 309 पर अधिवक्ताओं और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही जोरदार प्रदर्शन करते हुए सरकार का पुतला दहन किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि हाईकोर्ट के लिए रामनगर और हल्द्वानी में भूमि चयनित की गई थी, लेकिन सरकार ने हाईकोर्ट को हल्द्वानी शिफ्ट (Uttarakhand High Court shift from Nainital) करने पर मुहर लगाकर रामनगर की जनता के साथ छलावा किया है.

अधिवक्ताओं और यूथ कांग्रेस ने फूंका सरकार का पुतला
ये भी पढ़ेंः हाईकोर्ट शिफ्टिंग के फैसले पर कहीं खुशी-कहीं गम, कांग्रेस ने किया स्वागत

उनका कहना है कि इससे पहले रामनगर में स्टेडियम बनाने की बात हुई थी, लेकिन यह स्टेडियम भी हल्द्वानी में ही स्थापित किया गया. उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में विपक्ष का विधायक होने के बाद भी लगातार उस क्षेत्र का विकास सरकार कर रही है. रामनगर में सत्ता पक्ष के विधायक, सांसद तीरथ सिंह रावत के होने के बाद भी रामनगर की उपेक्षा किया जाना जनप्रतिनिधियों के लिए शर्म की बात है. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अभी क्षेत्र की उपेक्षा सहन नहीं की जाएगी. आने वाले चुनावों में क्षेत्र की जनता भाजपा को इसका करारा जवाब देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.