नैनीताल: बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता नसीरुद्दीन शाह नैनीताल दौरे पर हैं. नैनीताल पहुंचने पर नसीर सबसे पहले अपने स्कूल सेंट जोसेफ कॉलेज पहुंचे. वहां उन्होंने अपने स्कूल के बचपन के दिनों की यादें ताजा कीं. शाह अपने स्कूल के क्लास रूम समेत थियेटर हॉल में भी घूमे.
43 साल बाद अपने स्कूल पहुंचे नसीरुद्दीन शाह: हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेताओं में से एक नसीरुद्दीन शाह छुट्टी मनाने के लिए नैनीताल पहुंचे हैं. यहां पर वह अपनी पत्नी रत्ना पाठक शाह के साथ पहुंचे हैं. उन्होंने अपने पुराने स्कूल सेंट जोसेफ में भी जाकर पुराने दिनों की यादें ताजा कीं. नसीरुद्दीन शाह ने बताया कि उनका नैनीताल से खासा लगाव रहा है. उन्होंने अपने फेसबुक वॉल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि 43 साल बाद वह खुली हवा में सांस ले रहे हैं.
नैनीताल में छुट्टियां बिताएंगे नसीरुद्दीन शाह: नसरुद्दीन शाह ने अपनी आत्मकथा ‘एंड द वनडे’ में यह जिक्र किया है कि उनका लगाव नैनीताल से काफी अच्छा खासा रहा है. उनकी पढ़ाई शुरुआती दौर में सेंट जोसेफ से हुई. आज वह अपने पुराने स्कूल पहुंचकर अपने पढ़ाई के दिनों को याद करते हुए दिखे. कुछ दिन वह नैनीताल में गुजारेंगे. फिलहाल यह उनका निजी दौरा बताया जा रहा है. प्रशासन और पुलिस को इसकी कोई जानकारी नहीं है.
नसीरुद्दीन शाह ने पढ़ाई के दिन किए याद: उनकी बचपन की याद नैनीताल खींच लाई है. नसीरुद्दीन शाह ने उन दिनों को याद करते हुए कहा कि वो बिना किसी को बताए अपने बचपन के स्कूल सेंट जोसेफ कॉलेज पहुंच गए. स्कूल में प्रिंसिपल ब्रदर हेक्टर पिंटो और धर्मेंद्र शर्मा से मुलाकात की. उसके बाद उन्होंने अपने पढ़ाई के उन दिनों को याद किया और कहा कि मेरा बचपन इन्हीं यादों में गुजरा है.
स्कूल के प्रिंसिपल और मैनेजर ने किया नसीरुद्दीन शाह का स्वागत: स्कूल के प्रिंसिपल ब्रदर हेक्टर पिंटो ने बताया कि उन्होंने और स्कूल के मैनेजर धर्मेंद्र शर्मा ने फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह व उनकी पत्नी को परिसर में भ्रमण कराया. उनके साथ स्कूल संबंधी जानकारी साझा की. इसके बाद वह अपने बचपन की याद ताजा करने के लिए क्लासरूम में भी गए. स्कूल पहुंचने पर कर्मचारियों ने उनके साथ फोटोग्राफ भी खींचे.
स्कूल के मंच पर नसीरुद्दीन शाह ने की एक्टिंग: बता दें कि फिल्म एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने नैनीताल के सेंट जोसेफ कॉलेज से पढाई की थी. नसीर 1962 में सेंट जोसेफ कॉलेज से पास आउट हुए. कक्षा 1 से 10 तक अपने भाई के साथ यहीं नासीर ने पढ़ाई की थी.
नैनीताल में अपने स्कूल पहुंचे नसीरुद्दीन ने अपना रंगमंच का प्रेम दिखाया और मंच पर अकेले ही एक्टिंग करने लगे. इस दौरान शाह ने कुछ एक्टिंग की बारिकियों से भी रूबरू कराया.
ये भी पढ़ें: Valentine's Day 2023 Special : ये हैं दिल को छू लेने वाले मैसेज, लवर को भेज कर देखें असर
नैनीताल के सेंट जोसेफ कॉलेज में हुई थी नसीरुद्दीन शाह की स्कूलिंग: अपने स्कूल सेंट जोसेफ पहुचने के दौरान नसीरुद्दीन खासा खुश नजर आए. उन्होंने अपने उन बचपन के दिनों को याद किया जब वो यहां पढ़ते थे. यहां तक कि जब वो स्टेज पर चढ़े तो उनको अभिनय की दीवानगी छा गई.
दरअसल नसीरुद्दीन शाह की यादें नैनीताल से जुड़ी हैं. उनकी स्कूलिंग नैनीताल के सेंट जोसेफ कॉलेज से ही हुई है. वो अपनी पत्नी के साथ वो नैनीताल पहुंचे तो अपने उस स्कूल पहुंचे जहां उन्होंने बचपन बिताया था. हांलाकि उनका नैनीताल प्रेम भी दिखा है.
गौरतलब है कि हिंदी सिनेमा में नैनीताल से निकलकर नसीरुद्दीन शाह ने बड़ा मुकाम हासिल किया. कई फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता. फिल्मी करियर के दौरान नसीरुद्दीन ने देश विदेश में भी नाम कमाया है.