नैनीताल: आम आदमी पार्टी ने 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए अभी से कमर कस ली है. आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में लगातार बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम कर रही है. साथ ही आज नैनीताल में भी करीब 12 से अधिक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
ये भी पढ़ें: महंगी पड़ी सेल्फी, नदी के बीच में फंसी दो बहनें, देखें वीडियो
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि उत्तराखंड में जनता कांग्रेस और भाजपा से त्रस्त हो चुकी है. अब दिल्ली के बाद उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी थर्ड फ्रंट के रूप में उभर कर सामने आएगी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सीधी टक्कर भाजपा से है. कांग्रेस का उत्तराखंड में कोई अस्तित्व नहीं है. उन्होंने कहा कि जो कुछ भी कांग्रेस में बचा है, वह अंतर्कलह के चलते खुद ही खत्म हो रहा है.
इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली की तर्ज पर सरकारी स्कूलों की बदहाल शिक्षा व्यवस्था सुधारेगी. साथ ही उत्तराखंड में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का काम करेगी. जबकि पहाड़ के गरीब काश्तकारों को मुफ्त बिजली दी जाएगी. साथ ही किसानों के बैंक कर्ज को भी माफ किया जाएगा.