रामनगर: उधम सिंह नगर के जसपुर में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. जसपुर कोतवाली क्षेत्र में एक बुजुर्ग ने दो बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की है. वहीं, परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि पीड़ित बच्चियां आरोपी की रिश्तेदारी में हैं. पीड़ित बच्चियों ने जब छेड़खानी की बात अपने परिजनों को बताई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. जिसके बाद परिजनों ने आरोपी सदानंद के खिलाफ जसपुर कोतवाली में शिकायत की. वहीं, परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार लिया है.
पढ़ें- झूठी थी आत्महत्या की कहानी, प्रेमिका के 'सूटकेस मर्डर' के लिया बनाया था फुलप्रूफ प्लान
जसपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एनके बचकोटी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 376,511 और 7/8 पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है.