लक्सर: सब स्टेशन क्षेत्र के ग्राम सीधडू में शनिवार को रामकली पत्नी हुकम सिंह घर के कार्य हेतु छत पर गई थीं. उसी छत के ऊपर हाईटेंशन लाइन की तार गई हुई है. इसी दौरान रामकली का संपर्क बिजली की तार से हो गया और करंट की वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं, ग्रामीणों द्वारा बताया कि गांव में 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन तार बार-बार टूट कर गिरता रहता है, जिसकी शिकायत कई बार संबंधित विभाग से की गई है. गांव वालों के अनुसार इस जगह के बिजली के तार हटाने के लिए विद्युत विभाग को कई बार सूचना दी गई है, परन्तु बिजली विभाग ग्रामवासियों की इस शिकायत को नजर अंदाज करता रहा, जिसकी वजह से इतनी बड़ी दुर्घटना हो गई.
ये भी पढ़ेंः थराली में नदी के तेज बहाव में बहा व्यक्ति, सकुशल किया गया रेस्क्यू
मौके पर कोतवाली लक्सर के प्रभारी निरीक्षक हेमेन्द्र सिंह नेगी, हल्का प्रभारी संजय रावत, उपनिरीक्षक एकता ममगई आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे. वहीं, बिजली विभाग की तरफ से कोई भी कर्मचारी या अधिकारी मौके पर नहीं आया. कोतवाली प्रभारी हेमेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.