हरिद्वार: ज्वालापुर थाना पुलिस ने मगंलवार को दो अलग-अलग चोरियों का खुलासा किया. दोनों मामलों में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद किया है. हालांकि अभी तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
जूस कंट्री अपार्टमेंट चोरी का खुलासा
पहला मामला ज्वालापुर थाना क्षेत्र के जूस कंट्री अपार्टमेंट से जुड़ा हुआ है. इस अपार्टमेंट में कुछ समय पहले चोरों के एक गिरोह ने चार फ्लैटों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इस वारदात के बाद अपार्टमेंट के लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की थी. आरोपियों को पकड़ने के लिए एसएसपी ने निर्देश पर पुलिस की कई टीम गठित की गई थी.
पढ़ें- अंतरराज्यीय ATM ठग गिरोह का पर्दाफाश, मदद के बहाने देते थे धोखा
पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए सबसे पहले इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालान शुरू किया. सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस ने चोरों के बारे में कई अहम जानकारी मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस ने अपना खुफियां तंत्र सक्रिय किया. आखिर में मगंलवार को ज्वालापुर पुलिस ने इस गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास पुलिस को एक कार भी बरामद हुई है. जिसका इस्तेमाल चोरी करने में किया गया था. इसके अलावा 31000 रुपए नकद, चांदी के सिक्के और फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद हुई है.
मोबाइल चोर गिरफ्तार
दूसरे मामले का खुलास करते हुए एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि ज्वालापुर थाना क्षेत्र में बीती 15 सितंबर को मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने उक्त मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया था. उसके जरिए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास चोरी के कई मोबाइल बरामद हुए हैं. जिनका पता लगाया जा रहा है कि ये मोबाइल किसका है.