ETV Bharat / state

गंगा स्कैप चैनल मामले में तीर्थ पुरोहितों को मिला स्वामी शिवानंद का समर्थन - Haridwar Ganga scape case

गंगा स्कैप चैनल मामले में तीर्थ पुरोहितों को स्वामी शिवानंद का समर्थन मिला है.

Swami Shivanand give support to Teerth Purohit potest on Ganga Scape Channel case
गंगा स्कैप चैनल मामले में तीर्थ पुरोहितो को मिला स्वामी शिवानंद का समर्थन
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 6:35 PM IST

Updated : Oct 15, 2020, 11:04 PM IST

हरिद्वार: स्कैप चैनल विवाद को लेकर तीर्थ पुरोहितों के धरने को आज पच्चीस दिन पूरे हो गये है. धरने के पच्चीसवें दिन मातृ सदन के प्रमुख स्वामी शिवानंद तीर्थ पुरहितों का समर्थन करने पहुंचे. इस दौरान स्वामी शिवानंद ने सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा गंगा को लेकर संवेदनहीन हो गई.

गंगा स्कैप चैनल मामले में तीर्थ पुरोहितो को मिला स्वामी शिवानंद का समर्थन

धरना स्थल पर समर्थन देने पहुंचे स्वामी शिवानंद ने कहा सरकार को मां गंगा को लेकर बिल्कुल भी फिक्रमंद नहीं दिखाई देती है. इससे पहले हरीश रावत सरकार ने इस शासनादेश को लाकर घोर अपराध करने का काम किया था. अब राज्य में बैठी त्रिवेंद्र सरकार इस शासनादेश को रद्द न करके महापाप की भागी बन रही है.

पढ़ें- 15 अक्टूबर से हिमाचल और पंजाब के लिए हल्द्वानी से बस सेवा होगी शुरू

उन्होंने कहा आज तीर्थ पुरोहितों द्वारा मां गंगा के लिए लड़ाई लड़ी जा रही है, जिसे त्रिवेंद्र सरकार नजरअंदाज कर रही है. उन्होंने कहा सरकार को भी ये जान लेना चाहिए कि इसका परिणाम भी उसे खुद ही भुगतना पड़ेगा. तीर्थ पुरोहितों को समर्थन देते हुए स्वामी शिवानंद ने कहा की जहां भी उनकी आवश्यकता पड़ेगी वे उनके साथ खड़े हैं.

हरिद्वार: स्कैप चैनल विवाद को लेकर तीर्थ पुरोहितों के धरने को आज पच्चीस दिन पूरे हो गये है. धरने के पच्चीसवें दिन मातृ सदन के प्रमुख स्वामी शिवानंद तीर्थ पुरहितों का समर्थन करने पहुंचे. इस दौरान स्वामी शिवानंद ने सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा गंगा को लेकर संवेदनहीन हो गई.

गंगा स्कैप चैनल मामले में तीर्थ पुरोहितो को मिला स्वामी शिवानंद का समर्थन

धरना स्थल पर समर्थन देने पहुंचे स्वामी शिवानंद ने कहा सरकार को मां गंगा को लेकर बिल्कुल भी फिक्रमंद नहीं दिखाई देती है. इससे पहले हरीश रावत सरकार ने इस शासनादेश को लाकर घोर अपराध करने का काम किया था. अब राज्य में बैठी त्रिवेंद्र सरकार इस शासनादेश को रद्द न करके महापाप की भागी बन रही है.

पढ़ें- 15 अक्टूबर से हिमाचल और पंजाब के लिए हल्द्वानी से बस सेवा होगी शुरू

उन्होंने कहा आज तीर्थ पुरोहितों द्वारा मां गंगा के लिए लड़ाई लड़ी जा रही है, जिसे त्रिवेंद्र सरकार नजरअंदाज कर रही है. उन्होंने कहा सरकार को भी ये जान लेना चाहिए कि इसका परिणाम भी उसे खुद ही भुगतना पड़ेगा. तीर्थ पुरोहितों को समर्थन देते हुए स्वामी शिवानंद ने कहा की जहां भी उनकी आवश्यकता पड़ेगी वे उनके साथ खड़े हैं.

Last Updated : Oct 15, 2020, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.