ETV Bharat / state

Haridwar Fire Case: झुलसे कर्मचारी ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, हल्द्वानी में मिला युवक का शव - हल्द्वानी में मिला युवक का शव

हरिद्वार के सिडकुल स्थित एक कंपनी के संविदा कर्मी शाकिर बुरी तरह से झुलस गया था. दो दिन तक इलाज चलने के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी है. शाकिर की मौत के बाद परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं, हल्द्वानी में एक युवक का शव मिला है.

employee died during treatment in Haridwar
कर्मचारी ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 7:42 PM IST

हरिद्वारः औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल स्थित एक बड़ी कंपनी में काम करने वाले संविदा कर्मी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन और ठेकेदार पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. उधर, हल्द्वानी में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक शव मिला है. जवान बेटे की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

सिडकुल थाना पुलिस की मानें तो बीती 25 फरवरी की रात को औद्योगिक क्षेत्र स्थित गोदरेज फैक्ट्री में संविदा कर्मी शाकिर झुलस गया था. गंभीर हालत में ठेकेदार ने उसे तत्काल सिडकुल स्थित मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा था. रविवार देर रात उसकी हालत ज्यादा बिगड़ गई. जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर जाने की सलाह दी, लेकिन परिजन उसे ज्वालापुर क्षेत्र में स्थित भूमानंद अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू कर दिया, लेकिन हालत गंभीर होने के चलते सोमवार को कर्मचारी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

परिजनों का आरोप है कि मेट्रो अस्पताल की लापरवाही के चलते उनके परिजन की जान चली गई. परिजनों ने मेट्रो अस्पताल पहुंच जमकर हंगामा भी किया. हंगामे की सूचना पर पहुंची सिडकुल थाना पुलिस ने किसी तरह परिजनों को शांत कराया. अब शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम किया जा रहा है. थानाध्यक्ष सिडकुल रमेश तनवार ने बताया कि मामले में अभी परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी है. यदि परिजन किसी तरह की कोई तहरीर देते हैं तो इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा.

हल्द्वानी में युवक का शव मिलाः लाल कुआं कोतवाली क्षेत्र निवासी युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में टांडा रेंज स्थित डॉर्बी खेल मैदान के पास मिला है. बेटे की मौत पर परिजन सदमे में हैं. युवक की मौत कैसे हुई? इसकी तफ्तीश पुलिस कर रही है. प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है. पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट से मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. युवक का नाम पवन बत्रा (उम्र 19 वर्ष) था. कोतवाली प्रभारी डीआर वर्मा का कहना है कि परिजनों से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Haridwar Rape Case: भैया-भैया कहकर चीखती रही मासूम, हवसी 17 साल के लड़के ने किया रेप, हालत गंभीर

हरिद्वारः औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल स्थित एक बड़ी कंपनी में काम करने वाले संविदा कर्मी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन और ठेकेदार पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. उधर, हल्द्वानी में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक शव मिला है. जवान बेटे की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

सिडकुल थाना पुलिस की मानें तो बीती 25 फरवरी की रात को औद्योगिक क्षेत्र स्थित गोदरेज फैक्ट्री में संविदा कर्मी शाकिर झुलस गया था. गंभीर हालत में ठेकेदार ने उसे तत्काल सिडकुल स्थित मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा था. रविवार देर रात उसकी हालत ज्यादा बिगड़ गई. जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर जाने की सलाह दी, लेकिन परिजन उसे ज्वालापुर क्षेत्र में स्थित भूमानंद अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू कर दिया, लेकिन हालत गंभीर होने के चलते सोमवार को कर्मचारी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

परिजनों का आरोप है कि मेट्रो अस्पताल की लापरवाही के चलते उनके परिजन की जान चली गई. परिजनों ने मेट्रो अस्पताल पहुंच जमकर हंगामा भी किया. हंगामे की सूचना पर पहुंची सिडकुल थाना पुलिस ने किसी तरह परिजनों को शांत कराया. अब शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम किया जा रहा है. थानाध्यक्ष सिडकुल रमेश तनवार ने बताया कि मामले में अभी परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी है. यदि परिजन किसी तरह की कोई तहरीर देते हैं तो इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा.

हल्द्वानी में युवक का शव मिलाः लाल कुआं कोतवाली क्षेत्र निवासी युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में टांडा रेंज स्थित डॉर्बी खेल मैदान के पास मिला है. बेटे की मौत पर परिजन सदमे में हैं. युवक की मौत कैसे हुई? इसकी तफ्तीश पुलिस कर रही है. प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है. पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट से मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. युवक का नाम पवन बत्रा (उम्र 19 वर्ष) था. कोतवाली प्रभारी डीआर वर्मा का कहना है कि परिजनों से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Haridwar Rape Case: भैया-भैया कहकर चीखती रही मासूम, हवसी 17 साल के लड़के ने किया रेप, हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.