ETV Bharat / state

रुड़की पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

रुड़की सब्जी मंडी में चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया. साथ ही चोरी का सामान भी बरामद किया है.

रुड़की
पुलिस ने किया चोरी का खुलासा
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 4:40 PM IST

Updated : Aug 22, 2020, 8:57 PM IST

रुडकी: कोरोना पॉजिटिव केस मिलने पर रुड़की की सब्जी मंडी को बन्द किया गया था. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने मंडी परिसर की कई दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जिसका खुलासा रुड़की की गंगनहर कोतवाली में रुड़की सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने कर दिया है. इस मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

आपको बता दें रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने दो दिन पहले नवीन सब्जी मंडी में हुई चोरी के मामले में दो चोरों को गिरफ्तार किया है. जबकि, तीसरा चोर मौके से फरार हो गया था. आरोपी चोर सद्दाम और दानिश रुड़की के रामपुर के ही रहने वाले हैं, जबकि उनका एक साथी सोहेल उर्फ लुक्का की पुलिस को तलाश है.

चोरी का खुलासा

ये भी पढ़े: खटीमा: आवरा पशु बन रहे दुर्घटना का सबब, समाजसेवी ने निकाली ये तरकीब

तीनों चोरों ने बीते 20 अगस्त को नवीन सब्जी मंडी रुड़की निवासी राजेंद्र कुमार सोनकर की दुकान से 10 खजूर के बॉक्स और नकदी चोरी की थी, जिसके चलते पुलिस ने कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस लगातार चोरों की तलाश में जुटी थी. कल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वैशाली मंडप के सामने आम के बाग में बने खंडहर में चोर मौजूद हैं. सूचना पर अस्पताल चौकी प्रभारी नितेश शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां से दो चोरों को गिरफ्तार किया, जबकि उनका एक साथी फरार होने में कामयाब हो गया.

गौरतलब है कि रुड़की की नवीन मंडी में दर्जनों केस कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मंडी को बंद कर दिया गया था. जिसके चलते चोरों ने मंडी बंद होने का फायदा उठाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस को चोरों के पास से सात खजूर की पेटी, 2 सीसीटीवी कैमरे एक डीवीआर और लगभग साढ़े आठ हजार की नगदी बरामद हुई है. फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

रुडकी: कोरोना पॉजिटिव केस मिलने पर रुड़की की सब्जी मंडी को बन्द किया गया था. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने मंडी परिसर की कई दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जिसका खुलासा रुड़की की गंगनहर कोतवाली में रुड़की सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने कर दिया है. इस मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

आपको बता दें रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने दो दिन पहले नवीन सब्जी मंडी में हुई चोरी के मामले में दो चोरों को गिरफ्तार किया है. जबकि, तीसरा चोर मौके से फरार हो गया था. आरोपी चोर सद्दाम और दानिश रुड़की के रामपुर के ही रहने वाले हैं, जबकि उनका एक साथी सोहेल उर्फ लुक्का की पुलिस को तलाश है.

चोरी का खुलासा

ये भी पढ़े: खटीमा: आवरा पशु बन रहे दुर्घटना का सबब, समाजसेवी ने निकाली ये तरकीब

तीनों चोरों ने बीते 20 अगस्त को नवीन सब्जी मंडी रुड़की निवासी राजेंद्र कुमार सोनकर की दुकान से 10 खजूर के बॉक्स और नकदी चोरी की थी, जिसके चलते पुलिस ने कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस लगातार चोरों की तलाश में जुटी थी. कल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वैशाली मंडप के सामने आम के बाग में बने खंडहर में चोर मौजूद हैं. सूचना पर अस्पताल चौकी प्रभारी नितेश शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां से दो चोरों को गिरफ्तार किया, जबकि उनका एक साथी फरार होने में कामयाब हो गया.

गौरतलब है कि रुड़की की नवीन मंडी में दर्जनों केस कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मंडी को बंद कर दिया गया था. जिसके चलते चोरों ने मंडी बंद होने का फायदा उठाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस को चोरों के पास से सात खजूर की पेटी, 2 सीसीटीवी कैमरे एक डीवीआर और लगभग साढ़े आठ हजार की नगदी बरामद हुई है. फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

Last Updated : Aug 22, 2020, 8:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.