ETV Bharat / state

लक्सर में बिजली के पोल से टकराया अनियंत्रित ट्रक, चालक को लोगों ने सकुशल निकाला बाहर - लक्सर में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक

Road accident in Laksar लक्सर में एक अनियंत्रित ट्रक बिजली के पोल से टकराकर पलट गया है. गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. घटना के बाद चालक को लोगों ने सकुशल बाहर निकाल लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 24, 2023, 8:16 PM IST

लक्सर: लक्सर कोतवाली मोड़ के समीप रुड़की से आ रहा हरियाणा नंबर का एक अनियंत्रित ट्रक बिजली के पोल से टकराकर पलट गया है. जिससे बाहर बैठे दुकानदारों और मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई. गनीमत रही कि ट्रक ड्राइवर को कोई खरोंच नहीं आई है. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

दुकानदारों और मजदूरों ने भागकर बचाई जान:स्थानीय दुकानदारों के अनुसार वह करीब सवा तीन बजे कुर्सी डालकर अपनी दुकान के बाहर बैठे थे. साथ ही पास में चल रहे कंस्ट्रक्शन के काम के मजदूर भी अपनी सरिया बंधाई का काम कर रहे थे, तभी रुड़की की ओर से आ रहा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर रोड के पास बने एक बिजली के पोल से टकरा कर पलट गया. जिससे सड़क किनारे बैठे दुकानदारों और पास में कंस्ट्रक्शन का काम कर रहे मजदूरों ने भाग कर अपनी जान बचाई. घटना के बाद चालक को लोगों ने सकुशल बाहर निकाल लिया है. वहीं ड्राइवर के अनुसार ट्रक पलटने का कारण एक बाइक सवार है.

ये भी पढ़ें: देवप्रयाग में दो वाहनों की टक्कर, चालक की मौत, हेल्पर गंभीर घायल

सड़क हादसे में नहीं हुआ कोई जानी नुकसान: इस संबंध में लक्सर कोतवाली एसएसआई मनोज गैरोला ने बताया कि ट्रक पलटने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. उन्होंने बताया कि ट्रक पलटने से कोई हताहत नहीं हुआ है. सभी लोग सुरक्षित हैं. ड्राइवर से जानकारी प्राप्त की जा रही है, ताकि ट्रक मालिकों को सूचना दी जाए और ट्रक को क्रेन की मदद से सीधा कराया जाए. जिससे आमजन को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ें: कोटद्वार लैंसडाउन मार्ग पर 800 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, चालक की मौत

लक्सर: लक्सर कोतवाली मोड़ के समीप रुड़की से आ रहा हरियाणा नंबर का एक अनियंत्रित ट्रक बिजली के पोल से टकराकर पलट गया है. जिससे बाहर बैठे दुकानदारों और मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई. गनीमत रही कि ट्रक ड्राइवर को कोई खरोंच नहीं आई है. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

दुकानदारों और मजदूरों ने भागकर बचाई जान:स्थानीय दुकानदारों के अनुसार वह करीब सवा तीन बजे कुर्सी डालकर अपनी दुकान के बाहर बैठे थे. साथ ही पास में चल रहे कंस्ट्रक्शन के काम के मजदूर भी अपनी सरिया बंधाई का काम कर रहे थे, तभी रुड़की की ओर से आ रहा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर रोड के पास बने एक बिजली के पोल से टकरा कर पलट गया. जिससे सड़क किनारे बैठे दुकानदारों और पास में कंस्ट्रक्शन का काम कर रहे मजदूरों ने भाग कर अपनी जान बचाई. घटना के बाद चालक को लोगों ने सकुशल बाहर निकाल लिया है. वहीं ड्राइवर के अनुसार ट्रक पलटने का कारण एक बाइक सवार है.

ये भी पढ़ें: देवप्रयाग में दो वाहनों की टक्कर, चालक की मौत, हेल्पर गंभीर घायल

सड़क हादसे में नहीं हुआ कोई जानी नुकसान: इस संबंध में लक्सर कोतवाली एसएसआई मनोज गैरोला ने बताया कि ट्रक पलटने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. उन्होंने बताया कि ट्रक पलटने से कोई हताहत नहीं हुआ है. सभी लोग सुरक्षित हैं. ड्राइवर से जानकारी प्राप्त की जा रही है, ताकि ट्रक मालिकों को सूचना दी जाए और ट्रक को क्रेन की मदद से सीधा कराया जाए. जिससे आमजन को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ें: कोटद्वार लैंसडाउन मार्ग पर 800 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, चालक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.