ETV Bharat / state

कुंभ मेलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार, दी चेतावनी

author img

By

Published : Feb 11, 2021, 7:59 PM IST

कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने आज हर की पैड़ी पर काम पूरा न होने के कारण अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. साथ ही उन्होंने जल्द से जल्द काम पूरा करने की चेतावनी दी.

kumbh-mela-officer-deepak-rawat-reprimanded-officials-in-har-ki-pauri-ghat
कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार

हरिद्वार: कुंभ मेला शुरू होने में कुछ दिन शेष बचे हैं मगर कुंभ मेले के कार्य अभी भी पूरे होते दिखाई नहीं दे रहे हैं. कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत लगातार कुंभ मेले के कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं. आज कुंभ कार्यों को लेकर मेला अधिकारी दीपक रावत ने हर की पैड़ी के समीप घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान कार्य न होने पर मेला अधिकारी दीपक रावत का पारा चढ़ गया. जिसके बाद उन्होंने उत्तराखंड सिंचाई विभाग के जेई और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को जमकर फटकार लगाई. साथ ही उन्होंने जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के आदेश दिए.

कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार

मेलाधिकारी दीपक रावत गंगा घाट पर रेलिंग और अन्य दूसरे कार्य पूरे न होने से नाराज थे. उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को आधे घंटे में काम शुरू करने के निर्देश दिए. उत्तराखंड सिंचाई विभाग के मौके पर मौजूद जेई और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को कार्य न करने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी. कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि आज हमारी पूरी टीम सभी विभागों के अधिकारियों के साथ निरीक्षण पर निकली थी. कई गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं के लिए नहाने के लिए चेन सिक्योरिटी नहीं थी. इसको लेकर उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया.

पढ़ें- EXCLUSIVE: तपोवन सुरंग में जिंदगी बचाने की जंग जारी, इस प्लान पर काम कर रहीं एजेंसियां

16 तारीख के स्नान से पहले इसे लगाया जाए. 15 तारीख को जिनका एक बार फिर से निरीक्षण किया जाएगा. उन्होंने कहा कुंभ के सभी कार्यों को समय से पूरा करना हम सबकी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा अगर कोई भी विभागीय अधिकारी इसमें लापरवाही बरतता है तो उसे कार्यमुक्त कर दिया जाएगा.

पढ़ें- चमोली आपदा: मुख्य मार्गों से कटे गांवों की ट्रॉली के सहारे चलेगी 'जिंदगी'


वहीं, इस मामले में उत्तराखंड सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता डीके सिंह का कहना है कि गंगा घाटों पर कई चेन टूटी हुई हैं. जिसे सही करने का कार्य चल रहा है. अगले स्नान से पहले इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा. मेला अधिकारी ने जो भी निर्देश दिये हैं उनका जल्द से जल्द पालन किया जाएगा. मगर जब डीके सिंह से पूछा गया कि अगले स्नान से पहले तमाम कार्यों को कैसे पूरा किया जाएगा तो वह इस सवाल से कन्नी काटते नजर आए. उनका कहना है कि सभी कार्य हो रहे हैं. जिन कार्यों के जीओ पहले हो चुके थे वह कार्य हो चुके हैं. और जिन कार्यों के जीओ अभी हुए हैं वो निर्माण कार्य चल रहे हैं.

हरिद्वार: कुंभ मेला शुरू होने में कुछ दिन शेष बचे हैं मगर कुंभ मेले के कार्य अभी भी पूरे होते दिखाई नहीं दे रहे हैं. कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत लगातार कुंभ मेले के कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं. आज कुंभ कार्यों को लेकर मेला अधिकारी दीपक रावत ने हर की पैड़ी के समीप घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान कार्य न होने पर मेला अधिकारी दीपक रावत का पारा चढ़ गया. जिसके बाद उन्होंने उत्तराखंड सिंचाई विभाग के जेई और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को जमकर फटकार लगाई. साथ ही उन्होंने जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के आदेश दिए.

कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार

मेलाधिकारी दीपक रावत गंगा घाट पर रेलिंग और अन्य दूसरे कार्य पूरे न होने से नाराज थे. उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को आधे घंटे में काम शुरू करने के निर्देश दिए. उत्तराखंड सिंचाई विभाग के मौके पर मौजूद जेई और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को कार्य न करने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी. कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि आज हमारी पूरी टीम सभी विभागों के अधिकारियों के साथ निरीक्षण पर निकली थी. कई गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं के लिए नहाने के लिए चेन सिक्योरिटी नहीं थी. इसको लेकर उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया.

पढ़ें- EXCLUSIVE: तपोवन सुरंग में जिंदगी बचाने की जंग जारी, इस प्लान पर काम कर रहीं एजेंसियां

16 तारीख के स्नान से पहले इसे लगाया जाए. 15 तारीख को जिनका एक बार फिर से निरीक्षण किया जाएगा. उन्होंने कहा कुंभ के सभी कार्यों को समय से पूरा करना हम सबकी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा अगर कोई भी विभागीय अधिकारी इसमें लापरवाही बरतता है तो उसे कार्यमुक्त कर दिया जाएगा.

पढ़ें- चमोली आपदा: मुख्य मार्गों से कटे गांवों की ट्रॉली के सहारे चलेगी 'जिंदगी'


वहीं, इस मामले में उत्तराखंड सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता डीके सिंह का कहना है कि गंगा घाटों पर कई चेन टूटी हुई हैं. जिसे सही करने का कार्य चल रहा है. अगले स्नान से पहले इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा. मेला अधिकारी ने जो भी निर्देश दिये हैं उनका जल्द से जल्द पालन किया जाएगा. मगर जब डीके सिंह से पूछा गया कि अगले स्नान से पहले तमाम कार्यों को कैसे पूरा किया जाएगा तो वह इस सवाल से कन्नी काटते नजर आए. उनका कहना है कि सभी कार्य हो रहे हैं. जिन कार्यों के जीओ पहले हो चुके थे वह कार्य हो चुके हैं. और जिन कार्यों के जीओ अभी हुए हैं वो निर्माण कार्य चल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.