रुड़की: भगवानपुर तहसील के रुहालकी गांव निवासी घायल जगमोहन की देहरादून के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया कि युवक 8 जुलाई को कमेलपुर गांव में गया था, जहां पर झगड़ा होने पर वह घायल हो गया था. वहीं झबरेड़ा पुलिस का कहना है कि युवक इकबालपुर फाटक के पास हादसे में घायल हुआ था. जिसे अस्पताल भिजवाया गया था. परिजनों ने अलग-अलग थानों को दी गई जानकारी को लेकर पुलिस भी संशय की स्थिति में है.
जानकारी के मुताबिक रुहालकी गांव निवासी जगमोहन बीती 8 जुलाई को गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के कमेलपुर गांव में किसी समारोह में शामिल होने के लिए गया था. परिजनों का आरोप है कि कमेलपुर गांव में किसी के साथ कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद झगड़ा हो गया था. झगड़े में जगमोहन घायल हो गया था. जगमोहन को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया था, जहां पर सोमवार को जगमोहन की उपचार के दौरान मौत हो गई.
जिसके बाद परिजन शव को लेकर रुड़की आ गए. परिजनों ने गंगनहर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को बताया कि कमेलपुर गांव में झगड़े में जगमोहन घायल हुआ था, जिसकी मौत हो गई है. पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो पता चला कि झबरेड़ा क्षेत्र में युवक हादसे में घायल हुआ था. वहीं, गंगनहर कोतवाली पुलिस ने झबरेड़ा पुलिस से इस मामले की जानकारी ली तो झबरेड़ा थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि 8 जुलाई को जगमोहन की बाइक इकबालपुर फाटक के पास पेड़ से टकराई थी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
पढ़ें- टिहरी ट्रेजरी घोटाले में एक और गिरफ्तारी, दिल्ली IGI एयरपोर्ट से नैना शर्मा गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि 18 जुलाई को घायल के परिजनों ने आकर पुलिस को मामले की जानकारी भी दी थी. वहीं, गंगनहर कोतवाली प्रभारी एश्वर्य पाल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिजनों की तरफ से अलग-अलग बात दोनों थाना पुलिस को बताई गई है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.