हरिद्वारः कांग्रेसी नेता और मेयर पति अशोक शर्मा का एक ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल ऑडियो में अशोक शर्मा किसी शख्स से बात कर रहे हैं. जिसमें फूलों के पेमेंट को लेकर बात की जा रही है. ऑडियो में साफ सुना जा सकता है कि किस तरह से अशोक शर्मा पहले ऑडियो में बात करने वाले व्यक्ति से तेज आवाज में बात कर रहे हैं. जिसके बाद उस शख्स ने कहा कि उन्हें पेमेंट चाहिए, अगर वो पेमेंट नहीं देते हैं तो प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उनकी धज्जियां उड़ा देंगे. वहीं, इस मामले में अशोक शर्मा ने भी अपनी सफाई देते हुए इसे विपक्षियों की साजिश करार दिया है.
वायरल ऑडियो को सोशल मीडिया पर अशोक शर्मा के नगर निगम में फूलों के टेंडर पर रिश्वत लेने की बात कही जा रही है. ऑडियो में किसी गौतम नाम के व्यक्ति का भी जिक्र आ रहा है. जब ईटीवी भारत ने अशोक शर्मा से ऑडियो की सच्चाई (Congress leader Ashok Sharma audio Viral) जानने के बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि वो नहीं जानते हैं कि किस व्यक्ति ने उन्हें कॉल किया था. मुझे बार-बार फोन आ रहे थे, इसलिए मैंने उन्हें शाम को 6 बजे मिलने का समय दिया था.
ये भी पढ़ेंः बीजेपी विधायक चैंपियन का ऑडियो वायरल, हड्डियां तोड़ने की दी धमकी
कांग्रेसी नेता अशोक शर्मा (Congress leader Ashok Sharma) का कहना है कि वो एक जनप्रतिनिधि हैं और उनका कर्तव्य सभी की समस्या को हल करना है. उन्होंने इसे विपक्ष की साजिश बताया है. उनका कहना है कि उन्होंने हरिद्वार में नगर विधायक के खिलाफ पोल खोल कार्यक्रम शुरू किया था. जिसमें नगर विधायक की सच्चाई जनता तक पहुंच रही थी, लेकिन इन हरकतों से वो डरने वाला नहीं हैं. इतना ही नहीं उन्होंने बीजेपी पर छवि खराब करने का आरोप लगाया है.