रुडकी: हरिद्वार के रुड़की में रास्ते पर जबरन कब्जा कर रहे दबंगों को रोकना ग्रामीणों को भारी पड़ गया. दबंगों ने ग्रामीणों से मारपीट कर तलवार से हमला कर दिया, जिसमें दो लोग घायल हो गए हैं, जबकि एक महिला को हल्की चोटें आई हैं. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी धमकी देकर मौके से फरार हो गए. लहूलुहान हालत में ग्रामीण दोनों घायलों को लेकर कोतवाली पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की.
बता दें कि रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरा गांव में ग्रामीणों का आम रास्ता है. वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि रास्ते पर गांव के ही कुछ दबंग जबरन कब्जा करने का प्रयास करते आ रहे हैं. मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे दबंग एक बार फिर रास्ते पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे. रास्ते पर कब्जा होता देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और विरोध किया. आरोप है कि दबंगों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. इस बीच दबंगों ने घर से तलवार लाकर ग्रामीणों पर हमला कर दिया. हमले में प्रमोद और मदन पाल समेत एक अन्य महिला घायल हो गई.
पढे़ं- कपाट बंद होने के बाद अब 6 महीने बाबा केदार की पूजा की जिम्मेदारी देवताओं के कंधे पर
इस बीच ग्रामीणों ने दबंगों को पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. ग्रामीण एकत्रित होकर दोनों घायलों को लेकर कोतवाली पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी. आरोप है कि आरोपी रास्ते पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं. पहले भी कई बार आरोपी रास्ते पर कब्जा करने का प्रयास कर चुके हैं. ग्रामीणों ने दबंगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और हमलावरों की तलाश की जा रही है.