रुड़कीः झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र के कोटवाल आलमपुर गांव में ढाई साल की बच्ची खेलते-खेलते पानी की बाल्टी में औंधे मुंह गिर पड़ी. जिससे मासूम की मौके पर ही डूबकर मौत हो गई. वहीं, मासूम की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बता दें कि झबरेड़ा थाना क्षेत्र के गांव कोटवाल आलमपुर निवासी शक्ति अहमद शुक्रवार को किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे. उनकी पत्नी रसोई में खाना बना रही थीं और अन्य परिजन भी अपने काम में लगे हुए थे. इस दौरान शक्ति अहमद की ढाई साल की बेटी आंगन में खेल रही थी.
उधर, खेलते-खेलते मासूम आंगन में पानी से भरी बाल्टी के पास जा पहुंची. इसी बीच खेलते हुए बच्ची बाल्टी में मुंह के बल गिर पड़ी. जिस कारण उसके मुंह और नाक में पानी भर गया और पानी में दम घुटने से बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंःमहाराष्ट्र सियासत पर बोले हरीश रावत- लोकतंत्र का स्तर गिरा, राज्यपाल ने किया पद का दुरुपयोग
बच्ची की मां खाना बनाकर जब रसोई से बाहर आई तो बच्ची को गायब पाया. उन्होंने बच्ची को आसपास खोजा, लेकिन वह कहीं दिखाई नहीं दी. मां खोजती हुई घर के बाहर आई तो बच्ची को बाल्टी में औंधे मुंह लटके देख उसके होश उड़ गए. मां की चीख पुकार सुनकर घर के सभी सदस्य एकत्र हो गए.
उन्होंने बच्ची को होश में लाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी. बच्ची की मौत की खबर सुनते ही परिवार में मातम छा गया. वहीं, गांव के लोग भी घटना के बाद परिजनों को सांत्वना देने के लिए उमड़ पड़े. मृतक के पिता शक्ति अहमद ने बताया कि इस हादसे ने उसका सब कुछ छीन लिया है.