रुड़कीः हरिद्वार जिले के रुड़की तहसील में उस समय हंगामा मच गया. जब एक अधिवक्ता और कानूनगो के बीच कहासुनी हो गई. इतना ही नहीं देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट भी शुरू हो गई. जिससे तहसील परिसर में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. वहीं, अधिवक्ताओं ने कानूनगो पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जबकि, कानूनगो ने भी कालर पकड़कर उन्हें दफ्तर से बाहर खींचने की बात कही है.
रुड़की तहसील में मारपीट (Clash between advocate and Kanungo) की घटना के बाद बार काउंसिल के तमाम अधिवक्ताओं ने एक जुट होकर तहसील कर्मचारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उन्होंने तहसील में कागजों के नाम पर लेखपालों व कानूनगो की ओर से खुली लूट का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जब तक तहसील परिसर में हो रहे भ्रष्टाचार को खत्म नहीं किया जाएगा, तब तक गरीब लोगों का शोषण होता रहेगा.
ये भी पढ़ेंः आउटसोर्सिंग कर्मियों ने CM आवास किया कूच, चिलचिलाती धूप में गश खाकर गिरे कई प्रदर्शनकारी
उन्होंने कहा कि हाल ही में रुड़की तहसील में एक कानूनगो को विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार भी किया था. इसके बावजूद भी तहसील के कर्मचारी रिश्वतखोरी से बाज नहीं आ रहे हैं. उनका आरोप है कि जब 9 महीने से अधिवक्ता के क्लायंट की फाइल पर कानूनगो ने साइन नहीं किए तो उन्होंने गुस्से में उन्हें खरी खोटी सुना दी. जिसके बाद कानूनगो ने उनके साथ बदतमीजी भी की.