हरिद्वार: धर्मनगरी में अब कुछ ही दिनों बाद महाकुंभ शुरू होने जा रहा है. ऐसे में मेला प्राधिकरण और सभी अखाड़े अपनी-अपनी तैयारियां कर रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग भी इसे लेकर अपनी तैयारियों में जुट गया है. महाकुंभ में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं से संबंधित जानकारी के लिए आज मेलाधिकारी स्वास्थ्य ने प्रेस वार्ता की.
स्वास्थ्य मेलाधिकारी डॉ. अर्जुन सिंह सेंगर ने बताया कि इस बार 73 करोड़ का बजट स्वास्थ्य विभाग के लिए स्वीकृत किया गया है. कोविड को देखते हुए इस बार अतिरिक्त व्यवस्थाएं की गई हैं. उन्होंने बताया कि जहां 2010 कुंभ में मात्र 300 बेड की व्यवस्थाएं की गई थीं, वहीं इस बार 613 बेड्स की व्यवस्थाएं की जा रही हैं. जिसमें 150 बेड का एक अस्थायी अस्पताल पावन धाम के पास बनाया गया है. जबकि कुंभ मेला क्षेत्र के अलग-अलग सेक्टरों में भी व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं.
पढ़ें- कुछ ऐसी हो गई है साध्वी पद्मावती की हालत, फिर भी नहीं बदला गंगा रक्षा का संकल्प
स्वास्थ्य मेलाधिकारी ने बताया कि सभी सेंटरों में फ्लू से पीड़ित व्यक्तियों की अलग से जांच होगी. कोविड की जांच के लिए मोबाइल वैन की व्यवस्था रहेगी. उन्होंने बताया कि इसके अलावा 1000 बेड के सीसी सेंटर बनाने के साथ-साथ 2000 बैड के सीसी सेंटर की व्यवस्था जगजीतपुर में की जा रही है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि मेले के दौरान 130 एम्बुलेंस के साथ-साथ इस बार 8 बाइक एम्बुलेंस भी मौजूद रहेंगी. साथ ही इस बार पहली बार बोट एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की जा रही है. डॉक्टरों की व्यवस्था के विषय में उन्होंने बताया कि कुंभ से पूर्व ही 26 डॉक्टर सरकार की तरफ से मिल जायेंगे. साथ ही 50 डॉक्टर हरियाणा सरकार ने देने की बात कही है. इसके अलावा 100 आयुर्वेदिक डॉक्टर भी मेले में अपनी सेवाएं देंगे. उन्होंने बताया कि एम्स के डॉक्टरों के साथ साथ आईएमए के डॉक्टर भी कुंभ मेले में अपनी सेवाएं देंगे.